Silver Kangan: चांदी के कंगन हाथों की बढ़ादेंगे शोभा, देखिए यूनिक डिज़ाइन

 
Silver Kangan: चांदी के कंगन हाथों की बढ़ादेंगे शोभा, देखिए यूनिक डिज़ाइन

Silver Kangan: पहले के समय में भारतीय महिलाएं लकड़ी के कड़े पहनती थीं। फिर धीरे-धीरे कांच के कंगन पहनने का चलन शुरू हुआ। उसके बाद धीरे-धीरे हाथ से पहने जाने वाले कंगन (kangan) के कई डिजाइन बाजार में आ गए। ताकि हर महिला अपनी पसंद का ब्रेसलेट पहन सके।

Silver Kangan: चांदी के कंगन हाथों की बढ़ादेंगे शोभा, देखिए यूनिक डिज़ाइन

लेकिन अब समय बदल गया है। क्योंकि आजकल भारतीय महिलाएं (women) सोने और चांदी के कंगन पहनना पसंद करती हैं।बाजार में इन दिनों सोने और चांदी के कई डिजाइन के कंगन उपलब्ध हैं। जिससे हर महिला अपनी पसंद का ब्रेसलेट खरीद और पहन सकती है।

Silver Kangan: चांदी के कंगन हाथों की बढ़ादेंगे शोभा, देखिए यूनिक डिज़ाइन

अगर सिल्वर ब्रेसलेट डिजाइन नहीं है और आप सिल्वर ब्रेसलेट खरीदना चाहते हैं। आप अपनी मनपसंद ब्रेसलेट डिजाइन चुनकर बाजार से खरीद सकते हैं।

Silver Kangan: चांदी के कंगन हाथों की बढ़ादेंगे शोभा, देखिए यूनिक डिज़ाइन

इसलिए इस लेख में मैंने से भी ज्यादा चांदी के ब्रेसलेट के डिजाइन  उनके वजन के हिसाब से बताए हैं।

Silver Kangan: चांदी के कंगन हाथों की बढ़ादेंगे शोभा, देखिए यूनिक डिज़ाइन

चांदी के भाव में कोई बदलाव नही

बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज चांदी के भावों में कोई बदलाव नही हुआ है . इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 71,800 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए अगर आप सोच रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइये क्योंकि चांदी के भाव आजकल तेज चल रहें है।

Tags

Share this story