Small Saving Scheme पर बड़ा अपडेट, सरकार बदल रही KYC कराने के नियम

 
Small Saving Scheme पर बड़ा अपडेट, सरकार बदल रही KYC कराने के नियम

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), सुकन्‍या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi), वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) जैसी छोटी बचत योजनाओं (Small Saving Scheme) में निवेश करने वालों के लिए बड़ी खबर है. वित्‍त मंत्रालय इन विकल्‍पों में पैसे लगाने के लिए नियमों को और सरल बनाने की तैयारी में है. इसके तहत केवाईसी (KYC) नियमों को बदला जाएगा, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के निवेशकों को भी इन योजनाओं तक पहुंच बनाने में मदद मिल सके.

Small Saving Scheme में आधार से होगी KYC

बिजनेस स्‍टैंडर्ड की खबर के मुताबिक, मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि वित्‍त मंत्रालय छोटी बचत योजनाओं के KYC नियमों में ढील देने की योजना बना रहा है. इसके तहत अब पैन कार्ड (PAN) के बजाए आधार (Aadhaar) के जरिये निवेशकों को KYC करने की छूट दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्र के छोटे निवेशकों तक भी इन योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. सरकार का मानना है कि देश में PAN की तुलना आधार ज्‍यादा संख्‍या में बनाए गए हैं. खासकर ग्रामीण इलाकों में. अब इसे बदलकर आधार के जरिये कर दिया जाएगा.बता दें कि अभी तक इन छोटी बचत योजनाओं में निवेश के लिए KYC पैन के जरिये होती थी.

जनधन खाते की तरह होगी KYC

आधार के जरिये KYC शुरू होने के बाद छोटी बचत योजनाओं में निवेश काफी आसान हो जाएगा. खासकर गरीब और ग्रामीण इलाकों के लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी. अधिकारी का मानना है कि इस बदलाव से सुकन्‍या, पीपीएफ जैसी बचत योजनाओं की KYC भी जनधन खाते जितनी आसान हो जाएगी.

सरकार को होगा ये फायदा

इस कदम से न सिर्फ निवेशक बल्कि सरकार को भी बड़ा फायदा होगा. बाजार जानकारों का कहना है कि छोटी बचत योजनाओं का KYC प्रोसेस आसान होने से इसमें छोटे निवेशकों का पैसा आएगा, जिसका इस्‍तेमाल सरकार अपने राजकोषीय घाटे को कम करने में कर सकती है. इससे बाजार उधारी पर उसकी निर्भरता भी घटेगी और ब्‍याज के रूप में ज्‍यादा पैसे भी नहीं चुकाने पड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story