Small Saving Schemes: नौकरीपेशा लोगों के लिए कमाल हैं ये टैक्स सेविंग स्कीम्स, जानें क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?

 
Small Saving Schemes:  नौकरीपेशा लोगों के लिए कमाल हैं ये टैक्स सेविंग स्कीम्स, जानें क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?

Small Saving Schemes: अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और पैसे जोड़ने के लिए कोई अच्छी सी स्कीम ढूंढ़ रहे हैं।तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन स्माल सेविंग स्कीम हैं लेकिन उनमें से कुछ ही स्कीम्स ऐसी हैं जो टैक्स में छूट प्रदान करती हैं।अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी सैलरी टैक्स स्लैब के अंदर आती हैं तो टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) में निवेश करके आप टैक्स देने से बच सकते हैं।

भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत कई स्कीम में आपको निवेश करने के ऑप्शन्स मिलते हैं।जिनमें NPS,PPF,ELSS,TAX SAVING FD आदि प्रमुख हैं। अगर आप पीपीएफ और ईएलएसएस में निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपको बता दें कि इन दोनो स्कीम्स में आपको 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है। लेकिन फिर भी दोनो स्कीम्स में काफी अंतर हैं ।आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि इन दोनों में आपके लिए कौन सी स्कीम ज्यादा बेहतर है ।

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Equity Linked Savings Scheme

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्‍कीम (Equity Linked Savings Scheme) एक फ्लेक्सी कैप फंड के सामान ही है।इस स्कीम की एक बेहद खास बात से यह है कि इसका लॉक इन पीरियड केवल 3 साल का ही है। ऐसे में यह बाकी टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले बहुत समय के लिए आपके पैसों को लॉगइन करके रख सकता हैं। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको एकमुश्त निवेश या SIP दोनों तरीके के ऑप्शन्स मिलते हैं।आपको बता दें कि ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें निवेश करना बाजार जोखिमों के अधीन हैं। ऐसे में आप अगर  मार्केट जोखिमों को उठाने के लिए तैयार हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

Small Saving Schemes:  नौकरीपेशा लोगों के लिए कमाल हैं ये टैक्स सेविंग स्कीम्स, जानें क्या है आपके लिए बेहतर ऑप्शन?
Image credit:- thevocalnewshindi

Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (Public Provident Fund) एक सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको मार्केट जोखिम का डर नहीं होता है। इस स्कीम में आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है। इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 साल का है जिसमें आपको 7.1% का रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में  मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता हैं. आप एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

दोनों Small Saving Schemes में अंतर

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम और पब्लिक प्रोविडेंट फंड दोनों ही निवेशकों को 80सी के तहत छूट का लाभ देते हैं, लेकिन ELSS पर आपको निवेश करके ज्यादा रिटर्न मिलता है। ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें आपको 12% से 15% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।वहीं PPF में यह 7.1% का है. ELSS स्कीम मार्केट जोखिमों पर आधारित है वहीं पीपीएफ सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।अगर आप मार्केट जोखिम के साथ पैसे निवेश नहीं करना चाहते हैं तो पीपीएफ आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Mutual Fund SIP: म्युचुअल फंड में ऐसे करें निवेश अपना पैसा,लगाएं 10 हजार रुपये और पाएं 6.44 लाख की मोटी रकम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story