Solar Stove: महंगे रसोई गैस से पाएं छुटकारा, कम कीमत में लाएं ये स्टोव

 
Solar Stove: महंगे रसोई गैस से पाएं छुटकारा, कम कीमत में लाएं ये स्टोव

Solar Stove: हर महीने रसोई गैस के बढ़ते दाम से हर मध्यम वर्गीय परिवार परेशान है. आम आदमी का बजट इससे बहुत प्रभावित भी हो जाता है. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए एक ऐसी तकनीक बनाई गई है जिससे रसोई गैस की बचत करते हुए खाना पकाया जा सकता है. उस तकनीक का नाम Solar Stove है जो आपकी काफी बचत कर सकता है. सरकारी तेल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक ऐसा स्टोव बनाया है जो सौर ऊर्जा से चलता है. इसे आप घर लाकर रसोई गैस से छुटकारा पा सकते हैं.

क्या है Solar Stove की खासियत?

सोलर नाम सुनकर आपको लग रहा होगा कि इस स्टोव को धूप में रखकर काम में लाया जाएगा. तो ऐसा बिल्कुल नहीं है इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार काम में ला सकते हैं. इंडियन ऑयल ने इस सोवर पावर्ड स्टोव को सूर्य नूतन बताया है. हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और हरदीप सिंह ने सूर्य नूतन की जांच की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों ने Solar Stove की सराहना की है. अगर सूर्य नूतन स्टोव की बात करें तो ये स्थाई है. आप अपने किचन में जैसे साधारण स्टोव लगाते हैं वैसे ही इसे भी लगाएं. यह रिचार्ज किया जाता है जिसके बाद इनडोर कुकिंग सिस्टम के तहत इसका इस्तेमाल किया जाता है. इसे इंडियन ऑयल के अनुसंधान एंव विकास केंद्र फरीदाबाद ने बनाया है. इंडियन ऑयल ने इसका पेटेंट भी किया है.

WhatsApp Group Join Now
Solar Stove: महंगे रसोई गैस से पाएं छुटकारा, कम कीमत में लाएं ये स्टोव

मात्र 12 हजार की कीमत में आप बेस मॉडल खरीद सकते हैं. इसका टॉप मॉडल आपको 23 हजार रुपये तक मिल जाएगा. इंडियन ऑयल के मुताबिक, इसकी कीमत और कम हो सकती है, हालांकि इसके बारे में पूरी चीजें अभी तय नहीं है. इसका एक यूनिट आप किचन में रखेंगें और दूसरा धूप में रखना होता है. धूप में ये चार्ज होता है और उसके बाद आप इसपर कुछ भी पका सकते हैं. सूर्य नूतन को ऐसा डिसाइन किया गया है जिससे धूप की गर्मी से इसपर कोई असर नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें: Cyber Fraud: इन बातों का रखेंगे ख्याल, तो सायबर ठगी का कभी नहीं होंगे शिकार, तुरंत पढ़ें

Tags

Share this story