Business Idea: नौकरी छोड़ो और लग जाओ इस नए काम-धंधे पर! हर महीने 40,000 रुपए कहीं नहीं गए

 
Business Idea: नौकरी छोड़ो और लग जाओ इस नए काम-धंधे पर! हर महीने 40,000 रुपए कहीं नहीं गए

Business Idea: देश में पढ़ने के बाद अब युवओं का ध्यान नौकरी पर कम होकर अपना खुद का बिजनेस करने पर ज्यादा है इसलिए ही सरकार भी लोगों को बिजनेस करने में लोन देकर सहयोग कर रही है. लेकिन अगर आप बिना लोन के ही अपना खुद का कोई नया काम धंधा करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी और फिर आप हर महीने 40,000 रुपए तक के आदमी हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं कि हम आपसे कौन से व्यापार के बारे में बात कर रहे हैं...

दरअसल, हम आपसे जिस बिजनेस के बारे में आपसे बात कर रहे हैं वो मसालों का व्यापार है जैसे कि सब्जियों में डाले जाते हैं. जैसे कि गरम मसाला, हल्दी, मिर्च, धनिया आदि प्रकार के मसालों की आप एक यूनिट लगा सकते हैं. इस काम की खपत हमेशा ही रहती है, बस खाली आपको इस इलाके के व्यापार का थोड़ा सर्वे करना पड़ेगा, बस फिर आप आराम से धुआंधार तरीके से चला सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इस बिजनेस में इतनी आएगी लागत

खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की रिपोर्ट के अनुसार सबसे पहले आपको यूनिट लगाने के लिए कम से कम 300 वर्ग फीट की जगह और कच्चे माल के लिए कुल मिलाकर 1 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. फिर आपको 3.50 लाख रुपये खर्च करने होंगे. फिर ऐसे में इस बिजनेस की पैकेजिंग आदि काम में भी आपको 50 हजार रुपये तक की जरूरत पड़ेगी. इस प्रकार पूरा बिजनेस खड़ा करने के लिए आपको 5 लाख रुपए लगाने होंगे.

होगी अच्छी खासी कमाई

वहीं अगर इस बिजनेस से कमाई पर गौर करें तो आप मसालों को छोटे पैकेट्स में बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. 5 लाख की लागत से यूनिट को शुरू करके आप 10 लाख रुपये तक की बिक्री होगी, जिसमें 5 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी. इस हिसाब से महीने में 40,000 रुपए आप आराम से कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 5,000 रुपए लगाकर शुरू करें ये काम, नहीं मिलेगा जरा भी आराम! होगी एक नंबर कमाई

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story