Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 161 अंक चढ़ा, Nifty 17200 के पार

 
Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 161 अंक चढ़ा, Nifty 17200 के पार

Stock Market: एक ऐसा बाजार जहां लोग टाटा, बिड़ला और अंबानी के वर्चस्व को चुनौती देने की महत्वाकांक्षा रखते हैं। जी हां! तभी तो इस शेयर बाजार के लिए कहा जाता है दि सक्सेस ऑफ ए फैमिली, इज सब्जेक्ट टू मार्केट रिस्क।

चलिए जानते हैं इस शेयर बाजार का स्थिति क्या है।

Stock Market Today 2 December: शेयर मार्केट में आज की स्थिति के अनुसार बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसक्स में 161 अंकों की तेजी के साथ बढत बनाया हुआ है।

सुबह के वक्त सेंसेक्स 161.31 अंक यानी 0.28 प्रतिशत बढ़कर 57,846.10 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, NSE का निफ्टी (NSE Nifty) 45.05 अंकों यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 17208.95 पर खुला।

WhatsApp Group Join Now
Stock Market Today: बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 161 अंक चढ़ा, Nifty 17200 के पार
Image Credits: Pixabay

फ्री ओपनिंग के वक्त सेसेंक्स 226.20 अंक यानी 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 57910.99 के स्तर पर वहीं निफ्टी 28.60 अंक यानी 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 17138.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज पावर ग्रिड, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, HDFC, NTPC, सनफार्मा, टाटा स्टील, ITC, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, Maruti, HDFC, एयरटेल भारती, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, TCS, डाॅक्टर रेड्डी समेत 23 शेयरों में तेजी है। वहीं, दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, ICICI बैंक LT के शेयर में गिरावट है।

आज फोकस में दो कंपनी रही जिसमें पहली Fairfax Group ने कंपनी में 3.2% हिस्सेदारी बेची। मतलब कंपनी ने 365 करोड़ रुपये में हिस्सेदारी बेची। वहीं दूसरी Smallcap World Fund ने 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 1 करोड़ शेयर खरीदे।

https://youtu.be/h0fixU6jozQ

ये भी पढ़ें: CEO भारतीय व्यक्ति है लेकिन भारतीय बाज़ार में उस कंपनी का योगदान निल बटे सन्नाटा है, पढ़िए पूरी स्टोरी

Tags

Share this story