Stock Return: मात्र 2 रुपये लगाकर बनें करोड़पति, जानें क्या है शॉर्टकट तरीका

 
Stock Return: मात्र 2 रुपये लगाकर बनें करोड़पति, जानें क्या है शॉर्टकट तरीका

Stock Return: शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां कम निवेश से ज्यादा का फायदा होता है, हालांकि इसमें कुछ नुकसान भी हैं लेकिन अगर आप यहां रिस्क लेने का जोखिम उठाते हैं तो आप आसानी से करोड़पति बन सकते हैं। शेयर मार्केट के कुछ स्टॉक ऐसे भी हैं जो लंबी अवधि में अपने निवेशकों को ऐसा रिटर्न देते हैं जिससे आप हैरान हो सकते हैं। आपको ऐसे 2 शेयर के बारे में पता होना चाहिए जिससे आप कुछ सालों में करोड़पति बन जाएं। तो यहां हम आपको दो ऐसे ही शेयर्स के बारे में बताते हैं।

करोड़पति बनाने वाले कौन से हैं वे दो शेयर्स?

UPL Limited के शेयर्स में 5 जुलाई, 2022 को 1.20 रुपये से 5 अगस्त, 2022 को 742।50 रुपये की तेजी आई इसका मतलब साल 2021 में ये 61,775.00 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न देकर गई। तो वहीं दूसरी ओर ल्यूपिन लिमिटेड के शेयर 8 जनवरी, 1999 को 2.33 रुपये से बढ़कर 5 अगस्त, 2022 तक 669.40 रुपये पहुंच गए। इसका मतलब ये कि करीब 23 सालों में ये शेयर 28,629.61 फीसदी बढ़ा और ये एक हैरान करने वाले मल्टीबैगर रिटर्न साबित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Stock Return: मात्र 2 रुपये लगाकर बनें करोड़पति, जानें क्या है शॉर्टकट तरीका

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले 20 सालों में अगर कोई निवेशक UPL Limited के शेयर में 1.20 रुपये हिसाब से 1 लाख रुपये लगा देता तो आज उसे लगभग 6 करोड़ रुपये का फायदा हो जाता। इसी के तर्ज पर अगर कोई निवेशक 23 साल पहले ल्यूपिन लिमिटेड के शेयर्स में 2.33 रुपये के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाता तो वो रकम आज 2.84 करोड़ रुपये हो जाती।

(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में मात्र शेयर की जानकारी दी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह लें।)

इसे भी पढ़ें: Share Market: रातोंरात अरबपति बना देगा ये शेयर, जानें कौन सा शेयर है खरीदने लायक

Tags

Share this story