Success Story: मोती के कारोबार से होगी लाखों की कमाई, जानें कैसे होता है ये बिजनेस

 
Success Story: मोती के कारोबार से होगी लाखों की कमाई, जानें कैसे होता है ये बिजनेस

Success Story: आज के समय में जहां लोग नौकरी के पीछे भागते हैं वहीं कुछ लोग बिजनेस में अपना दिमाग लगाते हैं. एक नौकरी आपको उतना नहीं दे सकती है जितना आप बिजनेस से कमा सकते हैं. ऐसी ही सोच बिहार के बेगूसराय के कुणाल कुमार झा की है. उन्होंने बिजनेस का आइडिया दिमाग में रखा और शुरू कर दिया अपना काम.

मोतियों के बिजनेस से आज कुणाल कई लोगों की प्रेरणा बन गए हैं. चलिए आपको कुणाल कुमार झा की Success Story बताते हैं. इसे जानने के बाद आपके मन में भी कुछ कर दिखाने की ललक पैदा होगी.

लाजवाब है कुणाल कुमार की Success Story

IT टेक्निकल कुणाल कुमार झा ने नौकरी छोड़कर मोतियों का बिजनेस शुरू किया. कुणाल ने इसे मोतियों की खेती का नाम दिया. उनका कहना है कि इसकी खेती युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी. जो युवा कम पूंजी लगाकर अच्छी इनकम चाहते हैं वे मोतियों के उत्पादन को अपना पेशा बना सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Success Story: मोती के कारोबार से होगी लाखों की कमाई, जानें कैसे होता है ये बिजनेस

कुणाल कुमार के मुताबिक, उन्होंने अपने घर में सीप की खेती शुरू की और इसके लिए 10 बाय 10 वर्ग फीट की टंकी लगाई. उनके पास पारंपरिक तरीकों की अलग-अलग मोतियां हैं. डिजाइनर मोतियों को किसी भी तरीके में ढाला जा सकता है. इसकी डिमांड मार्केट में खूब है और जैसा ऑर्डर आता है वैसा आकार मोतियों को दे दिया जाता है.

श्रीराम, श्रीकृष्ण की मोतियां बनाते हैं कुणाल

घर में ही श्रीराम, श्रीकृष्ण समेत कई अराध्यों की मोतियों का उत्पादन कुणाल कर रहे हैं. समुद्र में सीप के अंदर बालू के कण जाने से सीप गोल मोतियों का निर्माण करती है. वहीं वे घर में आधुनिक तरीके से खेती करने पर सीप का ऑपरेशन कर उसमें किसी भी कलाकृति का डायस डालते हैं. उस डायस पर सीप अपना काम शुरू करती है. 10 माह में वह उसी शक्ल का मोती बनाकर तैयार कर देती है.

कुणाल कहते हैं कि युवाओं को अगर अच्छी नौकरी मिल रही है तो ठीक वरना उन्हें अपना काम शुरू कर देना चाहिए. उन्होंने 10 बाय 10 वर्ग फीट के टैंक को बनाकर 100 सीपों से काम शुरू किया. पहली बार में एक लाख रुपये खर्च किए जिसके बाद हर महीने हजारों का खर्चा शुरू हो गया.

बिजनेस से हुआ 3 लाख का फायदा

पहली बार में उन्हें 3 लाख का फायदा हुआ था और अब भी वे लाखों में कमा रहे हैं. मोतियों की खेती में बहुत फायदा है और ये बहुत आसान भी है. इन मोतियों को वे गुजरात में सप्लाई करते हैं क्योंकि वहीं से देशभर में मोतियों की सप्लाई होती है. साथ ही बाहर भी मोतियां जाती हैं. उनके मुताबिक, घर में बैठकर इससे बेहतरीन बिजनेस और कोई नहीं हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: यात्रियों की टिकटों पर Railways ने एक साल में कितने हजार करोड़ दी सब्सिडी, रेल मंत्री ने किया खुलासा

Tags

Share this story