Success Story: 56 कंपनियों का CEO बनकर बच्चे ने पेश की मिसाल, जानें 13 साल के बच्चे का बिजनेस मंत्र

 
Success Story: 56 कंपनियों का CEO बनकर बच्चे ने पेश की मिसाल, जानें 13 साल के बच्चे का बिजनेस मंत्र

Success Story: पढ़ाई करने की उम्र में 13 साल के बच्चे ने अपने टैलेंट के दम पर एक ऐसा काम कर दिखाया जो हर किसी के बस की बात नहीं है। बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले सूर्यांश ने 56 कंपनियां बना ली। सूर्यांश की मां का सपना था कि उनका बेटा सफलता की हर ऊंचाई छू ले और इसी सपने को पूरा करने के लिए सूर्यांश ने अपनी कड़ी मेहनत से 56 कंपनियों का CEO बनकर दिखा दिया।

सूर्यांश अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए दिन-रात 18 घंटे की कड़ी मेहनत करता है। सूर्यांश जब 9वीं क्लास में थे तब उन्होंने अपनी पहली कंपनी की शुरुआत की थी और देखते ही देखते महज एक साल में उन्होंने 56 कम्पनी खड़ी कर दी। सूर्यांश को कम्प्यूटर चलाने में ख़ास दिलचस्पी रहती थी और इसी दौरान उन्होंने ऑनलाइन काम करना शुरू कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Success Story: 56 कंपनियों का CEO बनकर बच्चे ने पेश की मिसाल, जानें 13 साल के बच्चे का बिजनेस मंत्र

सूर्यांश ने जब अपना आइडिया अपने पिता संतोष कुमार को बताया तो उन्होंने बेटे का साथ दिया और उसे हर संभव मदद करने की कोशिश की। सूर्यांश को फिलहाल इनकम तो नहीं होती है लेकिन जिस तरह उनकी लगन और मेहनत दिख रही है उस हिसाब से जल्द ही वे इनकम शुरू करने लगेंगे। सूर्यांश को डिजिटल काम करने और ऐसे प्लेटफॉर्म तैयार करने का आइडिया आया जिसमें वह घर बैठे लोगों को सुविधा दे सकें। ई कॉमर्स कम्पनी की शुरुआत करते हुए उन्होंने शादी कीजिये डॉट कॉम, सूर्यांश कॉंटेक प्राइवेट लिमिटेड, मंत्राफाई, स्नैप और चुलबुली जैसे कई डिजिटल कम्पनी बनाई है।

इसे भी पढ़ें: PKVY: जैविक खेती करने के लिए किसानों को 50 हजार रुपए दे रही है सरकार, तुरंत उठाएं मौके का फायदा, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Share this story