Success Story: शादी के एक माह के अंदर बहू बनी अफसर, नई नवेली दुल्हन ने BPSC किया क्लियर

 
Success Story: शादी के एक माह के अंदर बहू बनी अफसर, नई नवेली दुल्हन ने BPSC किया क्लियर

Success Story: मेहनत और कठिन परिश्रम से रुचिला ने BPSC की परीक्षा शादी होने के एक माह में ही पास कर ली। बिहार के हाजीपुर गांव से रुचिला रानी ने अफसर बनने का सपना देखा था और अपने सपनों को साकार करने के लिए रुचिला ने दिन-रात मेहनत की। एक साल में 4 सरकारी नौकरी की परीक्षा पास करके माता-पिता का नाम रौशन कर दिया।

सरकारी नौकरी की परीक्षा देने के बाद रुचिला की शादी हो गई लेकिन रिजल्ट आना अभी बाकी था। शादी के 30 दिन गुजरने के बाद रुचिला का रिजल्ट आया तो ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। शादी के बाद सफलता मिलने से ससुराल वाले भी ख़ुश हो गए। पत्नी की सफलता पर पति को भी गर्व हुआ।

WhatsApp Group Join Now
Success Story: शादी के एक माह के अंदर बहू बनी अफसर, नई नवेली दुल्हन ने BPSC किया क्लियर

BPSC की परीक्षा पास करना आसान नहीं है। रुचिला ने 215वां रैंक हासिल करके नया मुकाम हासिल किया है। रुचिला के पिता सरकारी शिक्षक हैं जिन्होंने अपनी बेटी को सही सलाह देकर इस काबिल बनाया। गाँव के लोग अब रुचिला का उदाहरण देकर अपनी बेटियों को प्रेरित करते हैं।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: महिलाओं को बिल्कुल Free में बीज और खेती की ट्रेनिंग देगी सरकार, ऐसे करें अप्लाई

Tags

Share this story