comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसSukanya Samriddhi Yojana Update: खाताधारकों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने बदला ये नियम

Sukanya Samriddhi Yojana Update: खाताधारकों के लिए आई खुशखबरी, सरकार ने बदला ये नियम

Published Date:

Sukanya Samriddhi Yojana Update: यदि आप अपनी बेटी की शिक्षा और शादी के लिए ज्यादा पैसे जोड़ना चाहते हैं। तो हम लेकर आए हैं आपके लिए एक नई योजना सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) एक अच्छा विकल्प है। इस योजना के लिए 10 साल से कम उम्र की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खोला जा सकता है।

छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना हैं।लेकिन अब इसके नियम बदल गए हैं।अब आप आसानी से सुकन्या योजना का खाता ट्रांसफर करा सकते हैं. क्योंकि इस खाते की ट्रांसफर प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है. आइए जानते हैं आप कैसे अपने अकाउंट को ट्रांसफर कर सकते हैं…

कैसे करा सकते हैं अकाउंट को ट्रांसफर

अब आप आसानी से सुकन्या योजना का खाता ट्रांसफर करा सकते हैं. क्योंकि इस खाते की ट्रांसफर प्रक्रिया को और भी आसान बना दिया गया है. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने वर्तमान बैंक या डाकघर में नई बैंक शाखा के पते को दर्ज करते हुए एक सुकन्या योजना ट्रांसफर रिक्वेस्ट देनी होगी.

sukanya samriddhi Yojana Update
source; thevocalnews

सुकन्या अकाउंट में बकाया राशि और खाता ट्रांसफर के लिए वर्तमान बैंक या डाकघर खाते की प्रमाणित प्रति, खाता खोलने का आवेदन, हस्ताक्षर आदि सहित मूल कागजी कार्रवाई करते हुए नई बैंक शाखा के पते पर चेक या मनी ऑर्डर के साथ भेज देगा.जिसके बाद ग्राहक को केवाईसी दस्तावेजों के नए सेट के साथ नया सुकन्या खाता खोलने का फॉर्म जमा करना होगा. इसके बाद आपका सुकन्या खाता ट्रांसफर हो जाएगा.

Sukanya Samriddhi Yojana में खाता कैसे खुलवाएं

एसएसवाई के तहत खाता किसी बच्चे के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खाता खोला जा सकता है। चालु वित्तीय वर्ष में SSY के तहत ज्यादा से ज्यादा एक लाख पचास हजार रुपये तक सालाना जमा कर सकते हैं। अभी इस पर 7.6 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। इसमें आप अपनी दो बेटियों के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। 21 वर्ष की उम्र में बेटियां इस अकाउंट से पैसा निकाल सकती हैं। इस स्कीम में 9 साल 4 महीने में रकम डबल हो जाएगी।

सुकन्या खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

  • सुकन्या खाता खोलने का फॉर्म.
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, जिस पर बच्चे का नाम हो.
  • बालिका के माता-पिता/कानूनी अभिभावक की तस्वीर.
  • माता-पिता/ अभिभावक के केवाईसी दस्तावेज (पहचान और पता प्रमाण)

यह भी पढ़ें: Ladli Laxmi Yojana: अब लड़कियों की शिक्षा से लेकर शादी तक का खर्च उठाएगी सरकार,शुरू की ये योजना

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...