SUPARI KI KHETI: बस एक बार लगाएं पैसा और 70 साल तक घर बैठे होगी लाखों की कमाई,बस करना है इतना सा काम

 
SUPARI KI KHETI: बस एक बार लगाएं पैसा और 70 साल तक घर बैठे होगी लाखों की कमाई,बस करना है इतना सा काम

SUPARI KI KHETI: आजकल के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है।आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर खुद का बिजनेस करना ही सही समझता है लेकिन सही बिजनेस आइडिया (BUSINESS IDEA) ने होने के कारण पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिजनेस करने के लिए बहुत पैसा चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है सुपारी की खेती (SUPARI KI KHETI) का बिजनेस। पूरी दुनिया की 50 फीसदी सुपारी का उत्पादन भारत में होता है।तो आइए जानते है इस बिजनेस के बारे में....

कैसे करें SUPARI KI KHETI

सुपारी के पौधों की खेती (SUPARI KI KHETI) बीज से पौधे को तैयार करने यानी की नर्सरी तकनीक से करते हैं।सबसे पहले बीजों को बीजो को क्यारियों में तैयार किया जाता है। वहां पौधे के रुप में विकसित होने के बाद इसकी खेतों में रोपाई कर दी जाती है।ध्यान रखें कि जिन खेतों में इसकी रोपाई की गई है, वहां जलनिकासी की व्यवस्था जरूर होनी चाहिए। जलनिकासी के लिए खेतों में छोटी-छोटी नालियां भी बनाई जा सकती है। बता दें कि मॉनसून की वजह से इनके पौधों को जुलाई में लगाना सबसे उपयुक्त होता है। खाद के तौर पर गोबर की खाद और कम्पोस्ट का उपयोग कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

कहां करें सुपारी की खेती

सुपारी की खेती किसी भी तरह के मिट्टी पर की जा सकती है। हालांकि दोमट चिकनी मिट्टी इसकी खेती के लिए सबसे उपयुक्त है। बता दें कि इसके पेड़ नारियल की तरह 50 से 60 फीट लंबे होते हैं। यह 5 से 8 सालों में फल देना शुरू कर देते हैं। एक बार इसकी खेती करने के बाद आप लगातार तकरीबन 70 साल तक मुनाफा कमा सकते हैं।

कितना होगा मुनाफा

सुपारी के पौधें तकरीबन 5 से 8 सालों के बीच पैदावार देना शुरू कर देते ।इसके फलों की तुड़ाई तभी करें जब इसका तीन-चौथाई हिस्सा पक गया है। बता दें बाजार में सुपारी अच्छे रेट पर बिकती है. इसकी कीमत तकरीबन 400 रूपए से लेकर 600 रूपए प्रति किलो तक होती है। इस हिसाब से अग एक एकड़ में किसान सुपारी की खेती करते हैं तो बंपर मुनाफा कमा सकते हैं। खेत में पेड़ों की संख्या के हिसाब से ये मुनाफा लाख से करोड़ तक पहुंच सकता है।

Tags

Share this story