Systematic Investment Plan: फायदा ही फायदा! रोजाना 250 रुपये के निवेश से बनाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड,यहां जाने कैसे

 
Systematic Investment Plan: फायदा ही फायदा! रोजाना 250 रुपये के निवेश से बनाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड,यहां जाने कैसे

Mutual Fund SIP Calculator: म्‍यूचुअल फंड SIP (Systematic Investment Plan) में निवेशकों का भरोसा लगातार मजबूत बना हुआा है। SIP की खासियत यह है कि इसमें 100 रुपये मंथली से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।आपको एकमुश्‍त बड़ा अमाउंट निवेश की जरूरत नहीं होती है और इस पर रिटर्न भी इक्विटी जैसा मिलता है। लंबी अवधि तक SIP बनाए रखने पर कम्‍पाउंडिंग का जबरदस्‍त फायदा होता है। आप छोटी-मोटी बचत को अगर हर महीने निवेश की आदत बना लें, तो आप अगले कुछ सालों में लाखों रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं।वहीं निवेशको को मोटीवेट करने और आकर्षित करने के लिए कुछ डिस्ट्रीब्यूटर्स द्वारा हर घर तिरंगा के तर्ज पर हर घर एसआईपी का एक छोटा सा कैंपेन चलाया गया है। इस अभियान का लक्ष्य हर घर में एक एसआईपी शुरू करवाना है।

कैसे काम करता है Systematic Investment Plan

Mutual Funds अपनी स्कीम में एसआईपी के जरिए निवेश का विकल्प देते हैं। फंड्स इस निवेश पर निवेशकों को यूनिट जारी करते हैं, हर यूनिट की एक वैल्यू होती है जिसमें उतार-चढ़ाव होता रहता है। एसआईपी का चुनाव करने वाले निवेशक के खाते से हर महीने एक रकम कटती है। एसआईपी में हर महीने कटने वाली ये रकम और खाते से पैसे कटने की तारीख पहले से ही तय होती है। एसआईपी में 500 रुपये प्रति महीने जैसी छोटी रकम से निवेश किया जा सकता है। फंड निवेशक को एसआईपी की रकम के आधार पर यूनिट जारी करता है। समय के साथ निवेशक जितनी ज्यादा रकम जमा करता है उसके खाते में उतनी यूनिट बढ़ती जाती है। निवेशक जरूरत पड़ने पर यूनिट बेच कर अपनी रकम निकाल सकता है।

WhatsApp Group Join Now

₹250 रोज की बचत से 1 करोड़ का फंड

मान लीजिए आप रोज 250 रुपये की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 7500 रुपये हो गई। अगर आप हर महीने 7500 रुपये की SIP करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी रहता है, तो अगले 25 साल में करीब 22.50 लाख रुपये का निवेश करके आप 1.27 करोड़ रुपये का फंड आसानी से बना सकते हैं।इस फंड के अनुसार, अगर आप 5 प्रतिशत सालाना ब्याज को कैलकुलेशन करते हैं, तो आपको साल में 6.35 लाख रुपए होते हैं। इस हिसाब से आप हर महीने 52,916 रुपए तक सरलता से कमा सकते हैं।वहीं अगर इक्विटी मार्केट 15 फीसदी के दर से बढ़ता है तो यह निवेश 2 करोड़ रुपए से अधिक का होगा।

Systematic Investment Plan: फायदा ही फायदा! रोजाना 250 रुपये के निवेश से बनाए 1 करोड़ से ज्यादा का फंड,यहां जाने कैसे
Source- PixaBay

लंबी अवधि के दौरान कई स्‍कीम्‍स में SIP का औसत रिटर्न 12 फीसदी सालाना रहा है. यहां, यह ध्‍यान रखें कि अगर सालाना रिटर्न कम या ज्‍यादा होता है, तो इसका असर आपके कॉपर्स पर पड़ सकता है. रिटर्न की चाल बाजार की चाल पर निर्भर करती है. वैसे तो शेयर बाजार में बहुत मंदी चल रही है लेकिन यहां आप पैसा लगाएंगे तो जरूर आपको फायदा होगा.

ये भी पढ़े: Business Idea : मात्र 2 लाख रुपए लगाकर इस काम को करें शुरू,1 लाख रुपए महीने की होगी कमाई

Tags

Share this story