Tata Group: मेडिकल फील्ड में हेल्थ पार्टनर बनकर कमाएं लाखों, जानें कैसे होगी इनकम

 
Tata Group: मेडिकल फील्ड में हेल्थ पार्टनर बनकर कमाएं लाखों, जानें कैसे होगी इनकम

Tata Group: आज आपको ऐसा बिजनेस आइडिया बताएंगे जिसे जानकर आप हेल्थ पार्टनर बनकर मोटी कमाई करने की सोचने लगेंगे. सिर्फ 15 हजार के न‍िवेश पर घर बैठे लाखों की इनकम आने लगेगी.

टाटा ग्रुप की कंपनी 1mg से आजकल हर घर में दवाओं की जरूरत बनी रहती है. इस बीच ऑनलाइन फार्मेसी का प्रचलन काफी बढ़ गया है. आप टाटा ग्रुप के ब‍िजनेस पार्टनर बनकर काम कर सकते हैं. इस प्रोग्राम को कंपनी ने 1mg Health Partner नाम द‍िया है.

Tata Group का हेल्थ पार्टनर कैसे बनें?

हेल्थ पार्टनर बनने के लिए आपको लोगों की हेल्थ केयर को समझाना और उचित सर्व‍िस मुहैया कराना जरूरी है. अब तक 600 से ज्‍यादा हेल्थ पार्टनर इस प्रोग्राम से जुड़ चुके हैं.

हेल्थ पार्टनर बनने के बाद आपको हर डिलिवरी पर कंपनी की तरफ से इंसेंटिव द‍िया जाएगा. कंपनी से जुड़ने पर बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाना है, इसकी जानकारी आपको दी जाएगी. साथ ही मार्केटिंग और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी भी दी जाएगी.

WhatsApp Group Join Now
Tata Group: मेडिकल फील्ड में हेल्थ पार्टनर बनकर कमाएं लाखों, जानें कैसे होगी इनकम

स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करना होगी प्राथमिकता

लोगों को इस प्‍लेटफॉर्म से दवा मंगाने के ल‍िए जागरूक करेंगे. लोगों को यह बताना होगा क‍ि 1एमजी की तरफ से क‍िस प्रकार की सर्विस मुहैया कराई जाती हैं. इस बारे में भी लोगों को जानकारी देनी होगी.

हेल्थ पार्टनर बनने के लिए क्या है प्रोसेस

हेल्थ पार्टनर बनने के इच्‍छुक लोग Tata 1mg की वेबसाइट पर जाएं. यहां मांगी गई सभी जानकारी शेयर करें. प्रोफाइल शॉर्टलिस्ट होने पर आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगी. प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए 15000 रुपये की नॉन रिफंडेबल ऑन बोर्डिंग फीस देनी होगी. पूरी प्रक्रिया 7 द‍िन के अंदर पूरी हो जाएगी. इस बिजनेस का इंसेंटिव बढ़िया होता है.

इसे भी पढ़ें: Business Idea: शुरू करें तेल का बिजनेस, घर बैठे होगी तगड़ी कमाई, जानें इसका सही तरीका

Tags

Share this story