TATA प्रोजेक्ट्स को मिला चेन्नई मेट्रो से 2,000 करोड़ रुपये का आर्डर, जानें यहां

 
TATA प्रोजेक्ट्स को मिला चेन्नई मेट्रो से 2,000 करोड़ रुपये का आर्डर, जानें यहां

टाटा प्रोजेक्‍ट्स (Tata Projects) को चेन्नई मेट्रो रेल (Chennai Metro Rail) से करीब 1,999 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्‍ट्रैक्‍ट मिला है. बता दें कि इस कॉन्‍ट्रैक्‍ट के तहत कंपनी को चार स्टेशनों के साथ नौ किलोमीटर अंडरग्राउंड रेल रुट बनाना है.

वहीं कंपनी ने हाल ही में कहा कि यह परियोजना चेन्नई मेट्रो के चरण दो एवं कॉरिडोर तीन का हिस्सा है और वेणुगोपाल नगर और केली स्टेशन के बीच आती है.

इसके साथ ही इस प्रोजेक्‍ट के तहत वेणुगोपाल नगर से केली स्टेशन तक कुल 18 किलोमीटर के कंस्‍ट्रक्‍शन ढांचे का काम शामिल है, जिसमें नौ किलोमीटर की डबल बोर अंडरग्राउंड टनल का कंस्‍ट्रक्‍शन भी शामिल है.

इस कार्य को चार सालों में पूरा किया जाना है. हालांकि राजधानी दिल्‍ली में बन रहे सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट का कॉन्‍ट्रैक्‍ट भी टाटा प्रोजेक्‍ट्स के पास है. सेंट्रल विस्‍टा प्रोजेक्‍ट के तहत नए संसद भवन का निर्माण किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा इस प्रोजेक्‍ट में पीएमओ आफिस, राष्‍ट्रपति भवन, मंत्रालय और आसपास की सरकारी बिल्डिंग का रिनोवेशन शामिल है.

Tags

Share this story