comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसTax Saving Scheme: यहां निवेश करें अपना पैसा, टैक्स में छूट के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न

Tax Saving Scheme: यहां निवेश करें अपना पैसा, टैक्स में छूट के साथ मिलेगा बेहतर रिटर्न

Published Date:

Tax Saving Scheme: अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और पैसे जोड़ने के लिए कोई अच्छी सी स्कीम ढूंढ़ रहे हैं.तो आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन स्माल सेविंग स्कीम हैं लेकिन उनमें से कुछ ही स्कीम्स ऐसी हैं जो टैक्स में छूट प्रदान करती हैं.अगर आप नौकरीपेशा व्यक्ति हैं और आपकी सैलरी टैक्स स्लैब के अंदर आती हैं तो टैक्स सेविंग स्कीम (Tax Saving Scheme) में निवेश करके आप टैक्स देने से बच सकते हैं.

क्या होती हैं Tax Saving Scheme

आपको बता दें कि इन स्कीम्स में आपको भारतीय आयकर अधिनियम की धारा 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है.बता दें कि 80सी के तहत कई स्कीम में आपको निवेश करने के ऑप्शन्स मिलते हैं.जिनमें NPS,PPF,ELSS,TAX SAVING FD आदि प्रमुख हैं.

कर सकते हैं इन स्कीम में निवेश

अगर आप निवेश करने की सोच रहें हैं तो आपको बता दें कि आप पीपीएफऔर ईएलएसएस में निवेश कर सकते हैं.इन दोनो स्कीम्स में आपको 80 C के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है। लेकिन फिर भी दोनो स्कीम्स में काफी अंतर हैं. आज हम इस लेख में आपको बताएंगे कि इन दोनों में आपके लिए कौन सी स्कीम ज्यादा बेहतर है.

Equity Linked Savings Scheme

इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्‍कीम (Equity Linked Savings Scheme) एक फ्लेक्सी कैप फंड के सामान ही है।इस स्कीम की एक बेहद खास बात से यह है कि इसका लॉक इन पीरियड केवल 3 साल का ही है। ऐसे में यह बाकी टैक्स सेविंग स्कीम के मुकाबले बहुत समय के लिए आपके पैसों को लॉगइन करके रख सकता हैं।

इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको एकमुश्त निवेश या SIP दोनों तरीके के ऑप्शन्स मिलते हैं।आपको बता दें कि ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें निवेश करना बाजार जोखिमों के अधीन हैं। ऐसे में आप अगर  मार्केट जोखिमों को उठाने के लिए तैयार हैं तो इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

Public Provident Fund

पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक सेफ इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें निवेश करने पर आपको मार्केट जोखिम का डर नहीं होता है। इस स्कीम में आपको निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये के निवेश पर छूट मिलती है।

इस स्कीम का लॉक इन पीरियड 15 साल का है जिसमें आपको 7.1% का रिटर्न मिलता है। इस स्कीम में मैच्योरिटी राशि पर भी टैक्स नहीं देना पड़ता हैं. आप एक साल में 500 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं।

PPF vs ELSS

80 सी के तहत छूट: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम और पब्लिक प्रोविडेंट फंड दोनों ही निवेशकों को 80सी के तहत छूट का लाभ देते हैं.

रिटर्न दर: ELSS एक म्यूचुअल फंड स्कीम है जिसमें आपको 12% से 15% तक का रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.वहीं PPF में यह 7.1% का है.यानि ELSS पर आपको निवेश करके ज्यादा रिटर्न मिलता है.

मार्केट जोखिम: ELSS स्कीम मार्केट जोखिमों पर आधारित है वहीं पीपीएफ सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है.अगर आप मार्केट जोखिम के साथ पैसे निवेश नहीं करना चाहते हैं तो पीपीएफ आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Mutual Fund SIP: म्युचुअल फंड में ऐसे करें निवेश अपना पैसा,लगाएं 10 हजार रुपये और पाएं 6.44 लाख की मोटी रकम

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Mahindra Thar 2023: Maruti Suzuki Jimny को धूल चटाने आ रही नई थार, तगड़ा होगा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar 2023: Mahindra Auto की कई बेहतरीन गाड़ियां...

Upcoming Bikes: सड़कों पर धूल उड़ाने जल्द आ रहीं ये बेहतरीन बाइक्स, गजब का मिलेगा पॉवरट्रेन

Upcoming Bikes: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध...

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...