TCS और Intellect के लिए GeM पोर्टल का टेंडर हासिल करना हुआ आसान, ये कंपनी हुई दौड़ से बाहर

 
TCS और Intellect के लिए GeM पोर्टल का टेंडर हासिल करना हुआ आसान, ये कंपनी हुई दौड़ से बाहर

केंद्र सरकार के ई-कामर्स प्लेटफार्म GeM पोर्टल का नया टेंडर हासिल करने की लड़ाई फिनटेक कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड (Infibeam Avenues Limited) के बाहर होने से अब बहुत दिलचस्प हो गई है। यह कंपनी एक कंसोर्टियम के जरिए अभी इस प्लेटफॉर्म को चलाती है। लेकिन इस साल नए टेंडर को पाने में गुजरात की यह कंपनी फिसड्डी साबित हुई।

दरअसल केंद्र सरकार ने फरवरी-मार्च 2023 में नए GeM पोर्टल के विकास और संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित की। इसमें तीन कंपनियों TCS, Intellect Design Arena और Infibeam ने हिस्सा लिया। इन कंपनियों के टेंडर की जब जांच हुई तो केवल TCS और Intellect Design Arena ही तकनीकी स्तर पर योग्य पाए गईं। फिनटेक कंपनी Infibeam इस दौड़ से बाहर हो गई। यह बात इसलिए चौंकाती है कि क्योंकि इंफीबीम इस क्षेत्र की मजबूत कंपनी है और वर्तमान में भी इस eCommerce portal को कंसोर्टियम के माध्यम से संचालित भी कर रही है। लेकिन बीते दिनों इस कंपनी को टेंडर पाने में अयोग्य घोषित कर दिया गया।

WhatsApp Group Join Now

अभी इन कंपनियों के पास है अधिकार

गौरतलब है कि GeM पोर्टल को चलाने का काम फिलहाल, Infibeam और Intellect Design Arena को मिला कर बनाए गए एक निजी कंसोर्टियम के पास है। यह टेंडर पांच साल के लिए दिया गया और अब ये अवधि इस साल जुलाई में पूरा हो रही है। केंद्र सरकार ने जब फरवरी मार्च में नए टेंडर निकाले तो कंसोर्टियम में शामिल ये दोनों कंपनियां अलग हो गईं और उन्होंने अलग-अलग टेंडर जमा किए। गत 12 मई को मिली सूचना के अनुसार इंफीबीम नया टेंडर पाने में नाकाम रही। यह जानकारी Ministry of Electronics and Information Technology (MeiTY) के तहत आने वाली वेबसाइट eprocure.gov.in पर दी गई है।

सूत्र बताते हैं कि सरकार ने जीईएम पोर्टल टेंडर के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए बोली लगाने वालों के पास तकनीकी और गुणवत्ता प्रमाणपत्र होने की एक शर्त रखी थी। इंफीबीम एक प्रामाणिक प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सकी और इसके चलते निविदा मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान अयोग्य करार दे दी गई । नया अनुबंध जून 2023 में दिए जाने की उम्मीद है।Infibeam Avenues Limited एक सूचीबद्ध कंपनी है। यह फिनटेक कंपनी भारत और विदेशों में डिजिटल भुगतान और ईकामर्स सेवाओं को प्रदान करती है।

क्या हैं GeM पोर्टल?

केंद्र सरकार का एक ईकामर्स पोर्टल GeM, एक बहुत ही सफल पहल के रूप में जाना जाता है। इस पोर्टल पर पिछले वित्तीय वर्ष में 2 लाख करोड़ के कारोबार का आंकड़ा पार कर लिया। GeM की तुलना भारत में Amazon और Flipkart जैसे निजी प्लेटफॉर्म से की जा सकती है। वर्तमान में इस पोर्टल पर 40 लाख से अधिक विक्रेता और सेवा प्रदाता पंजीकृत हैं।

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission Update- खुशखबरी!कर्मचारियों होंगे मालामल, बेसिक सैलरी में होगा इतना इजाफा

Tags

Share this story