किसान पहुँचा गाड़ी ख़रीदने इस “शोरूम वालों” ने भगा दिया था, अब कंपनी के मलिक ने पहुँचाई गाड़ी

 
किसान पहुँचा गाड़ी ख़रीदने इस “शोरूम वालों” ने भगा दिया था, अब कंपनी के मलिक ने पहुँचाई गाड़ी

कपड़ों का महत्व कितना ज़रूरी हैं, यह कर्नाटक में हुई इस घटना से आपको पता चल जाएगा। जब एक किसान अपने लिए गाड़ी ख़रीदने शोरूम पहुँचा, तो उसका भेष देख कर शोरूम वालों ने उसे वहा से बेज़्ज़ती कर भगा दिया था। लेकिन बाद में कुछ ऐसा हुआ की जिससे देश के नामी उद्योगपति और उस कंपनी के मालिक ने स्वयं गाड़ी उस किसान के घर पहुँचाया।

दरअसल मामला कर्नाटका का हैं जहां स्थानीय शोरूम से इस तरह का मामला सामने आया है, जहां भेषभूसा के आधार पर एक स्थानीय किसान के साथ इस तरह का भेदभाव और दुर्व्यवहार वाली घटना सामने आई हैं। कर्नाटक के तुमक़ुर के किसान “केंपेगौड़ा आरएल नामक किसान को महिंद्रा की बोलेरो गाड़ी ख़रीदनी थी। लेकिन इसके लिए काफ़ी बेज़्ज़त होना पड़ा था।

WhatsApp Group Join Now

केम्पेगौड़ा को अब महिंद्रा बोलेरो पिकअप मिल गई हैं, उनको यह गाड़ी “महिंद्रा शोरूम” के मलिक आनंद महिंद्रा के इंटरफेर के बाद मिली और इसके लिए बाक़ायदा शोरूम वाली ने माफ़ी भी माँगी। शोरूम वालों ने केम्पेगौड़ा को पूरे सम्मान के साथ इस गाड़ी की डिलीवरी करवाई। गाड़ी मिलने के बाद केम्पेगौड़ा ने अपना बयान भी दिया।

किसान पहुँचा गाड़ी ख़रीदने इस “शोरूम वालों” ने भगा दिया था, अब कंपनी के मलिक ने पहुँचाई गाड़ी
Source- Indian Auto

एक अख़बार से बात करते हुए केम्पेगौड़ा ने कहा की “वे (महिंद्रा शोरूम वाले) मेरे घर आए और मुझसे उन्होंने माफ़ी मांगी। मुझे बोलेरो पिकअप वाहन पसंद था, मैंने वाहन लोन पर लिया हैं। जिसकी शुरुआती पेमेंट मैंने कर दी हैं, शोरूम वालों ने अपने वादे के अनुसार मुझे महिंद्रा बोलेरो सौंप दी हैं। यह गाड़ी लेने मैं शोरूम गया था, वहा मैंने बताया कि इसके सब्ज़ियां और नारियल ट्रांसपोर्ट करूँगा।

https://twitter.com/anandmahindra/status/1487081358958772228?s=20&t=BZo3BgjKyXGGGSKr5GNfAw

लेकिन जब आनंद महिंद्रा तक यह मामला पहुँचा तो वह इसको बर्दाश्त नही कर पाए उन्होंने तुरंत ऐक्शन लिया। उन्होंने किसान को गाड़ी दिलवाई और इसके बाद महिंद्रा ग्रुप के सीईओ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा की “महिंद्रा ग्रुप का मुख्य उद्देश्य हमारे समुदायों और सभी हितधारकों को ऊपर उठने में सक्षम बनाना हैं, साथ ही व्यक्ति की गरिमा को बनाए रखना हैं और यदि कोई नीति को तोड़ता हैं तो मामले को बहुत तत्परता से संबोधित किया जाएगा।

यह भी पढ़े: भारत में जल्द लॉन्च होगी Skoda की ये धांसू कार, जानिए इसके तगड़े फीचर्स और लॉन्च डेट

यह भी देखें:

https://youtu.be/xbZ0aJ2O-nI

Tags

Share this story