Kisan Credit Card: किसानों के लिए केंद्र सरकार ने काफी पहले से किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की योजना चला रखी है. इस योजना द्वारा सरकार किसानों को बैंकों के माध्यम से आर्थिक मदद देती है.इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की इनकम को बढ़ाने और कृषि की जरूरतों को पूरा करना है. किसान क्रेडिट के द्वार पूरे 3 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं. आइए आपको बताते हैं किसान क्रेडिट के बारे विस्तार से.
इस योजना में बिना किसी गारंटी के लोन मिल जाता है.पहले इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को 1 लाख रुपये तक के लोन की सुविधा देती थी, लेकिन किसानों की जरूरतों को देखते हुए सरकार ने इसकी राशि को बढ़ाकर 3 लाख कर दिया है.
Kisan Credit Card

मिलता है सब्सिडी का भी फायदा
केसीसी लोन के ब्याज पर सरकार 2 फीसदी सब्सिडी का भी फायदा देती है. अगर आप लोन का समय पर भुगतान करते हैं तो आपको 3 फीसदी इन्सेंटिव डिस्काउंट भी मिलता है. वहीं, क्रेडिट कार्ड का सालाना ब्याज 4 फीसदी होता है.
कौन बनवा सकता है यह वाला कार्ड
जिन भी किसानों के नाम पर खेती है वह इस कार्ड को बनवा सकते हैं. इसके अलावा कार्ड के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 साल से 75 साल के बीच में होनी चाहिए. किसान की खतौनी किसी बैंक या संस्था के पास बंधक नहीं होनी चाहिए. तभी आपको इस योजना का लाभ मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : Railway Rules: ट्रैन में यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम, नहीं तो पहुंच जाएंगे सीधे जेल, जानें