Gold Price Update: सोने के भाव ने मारी इतनी महंगी छलांग, रक्षाबंधन पास आते ही इतने बड़ गए दाम, जानिए ताजा रेट

 
Gold Price Update: सोने के भाव ने मारी इतनी महंगी छलांग, रक्षाबंधन पास आते ही इतने बड़ गए दाम, जानिए ताजा रेट

Gold Price Update:  त्योहारों के पास आते ही सोने और चांदी के भाव ने एक बार फिर से करवट मार ली है, जिससे ग्राहकों की गर्म जेब पर असर पड़ना तय है। वहीं आज यानि बृहस्पतिवार को सोने के भाव में 700 रुपए का बड़ा उछाल आया है जबकि चांदी पर तो आज रिकॉर्ड तोड़ यानि 1,900 रुपए की बड़ी तेजी आ गई है।

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज रेट बढ़ने के बाद से अब 22 कैरट सोने का दाम 47,100 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 51,380 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है. जबकि देखा जाए तो पिछले दो दिनों में सोने पर 450 रुपए की गिरावट आई थी.

जानिए चांदी का भाव

वहीं बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के रेट की तो आज यानि बुधवार को 100 रुपए की उछाल आया है. इसलिए आज 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 54,600 रुपए देने होंगे. बता दें कि चांदी खरीदने के लिए इस समय सबसे अच्छा मौका क्योंकि इस समय इसके रेट काफी लो चल रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

Gold Price Today (Sone Ka Bhav)

शहर का नाम 22 कैरट का भाव (10 gm) 24 कैरट का भाव (10 gm)
चेन्नई {Chennai} 48,050 52,420
मुंबई {Mumbai} 47,200 51,490
दिल्ली {Delhi} 47,350 51,660
कोलकाता {Kolkata} 47,200 51,290
बैंगलोर {Bangalore} 47,250 51,550
हैदराबाद {Hyderabad} 47,200 51,490
केरल {Kerala} 47,230 51,490
पुणे {Pune} 47,230 51,570
वडोदरा {Vadodara} 47,230 51,570
अहमदाबाद {Ahmedabad] 47,250 50,450
लखनऊ {Lucknow} 47,350 51,660

 

Gold price today in Indore

इंदौर में आज 22 कैरट वाले सोने का दाम 48,260 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52875  रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. कल की तुलना में आज सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

Gold price today in Surat

सूरत में आज 22 कैरट वाले सोने का दाम 47,800 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52,150 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. कल के मुकाबले आज के दामों मे गिरावट देखी गई हैं।

Gold price today in Kanpur

Kanpur में आज 22 कैरट वाले सोने का दाम 47,932 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52,290 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. कल के मुकाबले आज के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

Gold price today in Rajasthan

राजस्थान (Rajasthan Gold) में आज 22 कैरट वाले सोने का दाम 48,100 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. कल के मुकाबले आज के दामों में बढ़ोतरी देखी गई हैं।

Gold price today in Bhopal

भोपाल में आज 22 कैरट वाले सोने का दाम 47,850 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 52,200 रुपये प्रति दस ग्राम हैं. कल के मुकाबले आज के दामों में कोई बदलाव नहीं देखा गया है।

Gold price today in Agra

आगरा में आज 22 कैरट वाले सोने का दाम 49,287 रुपये और 24 कैरट वाले सोने का भाव 51,737 रुपये प्रति दस ग्राम हैं.

Silver Rate Today

वहीं बात की जाए चांदी (Silver Price in India) के दामों की, तो कल इसके रेट में 600 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से तेजी आई थी. ऐसे में आज बाजार से 1 किलो चांदी लेने के लिए आपको 55,600 रुपए देने होंगे. बता दें कि इससे पहले चांदी के भाव में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

क्या होता है 22 कैरट और 24 कैरट?

जहां 22 कैरट सोने में 9 प्रतिशत अन्य धातु मिली होती है, साथ ही इससे अन्य कई प्रकार के आभूषण भी बनाए जाते हैं. तो वहीं 24 कैरट सोना पूर्ण तरह से शुद्ध माना जाता है. जिसमें 99.9 प्रतिशत सोना पाया जाता है.

ये भी पढ़ें: खुशखबरी! सावन में 9,100 रुपए सस्ता मिल रहा सोना, तुरंत जानिए 22 और 24 कैरट का दाम

Tags

Share this story