LIC Policy Status चेक करने के लिए नही काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, जानें घर बैठे SMS से कैसे करें ट्रैक?

 
LIC Policy Status चेक करने के लिए नही काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, जानें घर बैठे SMS से कैसे करें ट्रैक?

LIC Policy Status : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी है। यदि आपने भी एलआईसी की कोई पॉलिसी ली है तो जान लीजिए कि समय-समय पर अपनी पॉलिसी का स्टेटस चेक करना जरूरी है। बता दें कि पहले लोगों को अपना एलआईसी पॉलिसी स्टेटस चेक करने के लिए एलआईसी ब्रांच ऑफिस जाना पड़ता था या किसी एजेंट से कॉन्टैक्ट करना पड़ता था। लेकिन अब आप एसएमएस से ही अपना पॉलिसी स्टेटस चेक कर सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप घर बैठे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं..

LIC Policy Status चेक करने के लिए इन कोड की पड़ेगी जरूरत

अब आप एसएमएस के जरिए एलआईसी पेंशन पॉलिसी स्टेटस को भी ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको ASKLIC के साथ कोड लिखकर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9222492224 या 56767877 पर भेजना होगा। नीचे पॉलिसी ट्रैक करने के कोड दिए गए है...

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

WhatsApp Group Join Now

पेंशन पॉलिसी ट्रैक करने के कोड-

  • आईपीपी स्टेटस - ASKLIC STAT
  • एन्युटी की रिलीज डेट - ASKLIC ANNPD
  • एन्युटी की राशि - ASKLIC AMOUNT
  • बकाया अस्तित्व प्रमाण पत्र (एक्सिसटेंस सर्टिफिकेट ड्यू) - ASKLIC ECDUE
  • चेक रिटर्न की जानकारी - ASKLIC CHQRET
LIC Policy Status चेक करने के लिए नही काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर, जानें घर बैठे SMS से कैसे करें ट्रैक?

उदाहरण के लिए यदि आपको अपनी एन्युटी की राशि जाननी है तो आपको ASKLIC AMOUNT लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ऊपर लिखे नंबर पर मैसेज करना होगा.जिसके बाद आपको SMS के द्वारा सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

एलआईसी पॉलिसी स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करें?

  • स्टेप 1 : एलआईसी के ई-सर्विस पोर्टल पर जाएं। स्क्रीन पर दिए गए दो विकल्पों यानी न्यू यूजर या रजिस्टर्ड यूजर में से कोई एक में से अपने लिए उपयुक्त विकल्प पर क्लिक करें।
  • स्टेप 2 : इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें, जिसमें यूजर नेम और पासवर्ड शामिल हैं।
  • स्टेप 3 : अपने एलआईसी सर्विस अकाउंट में लॉग इन करने के बाद, 'पॉलिसी स्टेटस' टैब का चयन करें ।
  • स्टेप 4 : आप अपनी सभी पॉलिसियों की एक लिस्ट देखेंगे जो उपयुक्त खाते से जुड़ी हैं। यदि आपके पास एक से अधिक पॉलिसी हैं और यह लिस्ट नहीं है, तो आप एलआईसी के ई-सेवा टूल सेक्शन से 'एनरोल पॉलिसी' का चयन करके इसे जोड़ सकते हैं।
  • स्टेप 5 : पॉलिसी नंबर पर क्लिक करें और अपनी पॉलिसी की डिटेल या चेक स्टेटस की जांच करें। पॉलिसी का नाम, पॉलिसी अवधि, बीमित राशि आदि जैसे पॉलिसी डिटेल दिख जाएंगे।

यह भी पढ़ें: LIC Scheme- खुशखबरी! एलआईसी की इस स्कीम में मिल रही है सबसे सस्ती पॉलिसी, जल्द करें अप्लाई

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story