Tofu Ka Business: घर बैठें शुरू करें ये बिजनेस,कम लागत में कमा सकते हैं लाखों रुपये,जानिए पूरी डिटेल

 
Tofu Ka Business: घर बैठें शुरू करें ये बिजनेस,कम लागत में कमा सकते हैं लाखों रुपये,जानिए पूरी डिटेल

Tofu Ka Business: आजकल के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है।आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर खुद का बिजनेस करना ही सही समझता है लेकिन सही बिजनेस आइडिया ने होने के कारण पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिजनेस करने के लिए बहुत पैसा चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है टोफू का बिजनेस आइए अब विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में ..

कैसे बनाएं टोफू

टोफू बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। टोफू बनाने की प्रक्रिया में पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 के अनुपात में पानी के साथ मिलाकर उबाला जाता है। बॉयलर और ग्राइंडर में 1 घंटे की प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपको 4-5 लीटर दूध मिल जाता है।इस प्रक्रिया के बाद दूध को सेपरेटर में डालते हैं जहां दूध दही जैसा हो जाता है। इसके बाद उससे बचा हुआ पानी निकाला जाता है। करीब 1 घंटे की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपको ढाई से तीन किलो टोफू (सोया पनीर) मिल जाता है।

WhatsApp Group Join Now

Tofu Ka Business में कितनी आएगी लागत

एक्सपर्ट्स के मुताबिक 3-4 लाख रुपये के निवेश से कुछ ही समय में लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। टोफू बनाने के लिए शुरू में 3 लाख रुपये निवेश करना होगा। शुरुआती निवेश में बॉयलर, जार, सेपरेटर, छोटा फ्रीजर आदि सामान 2 लाख रुपये में आ जाएगा। साथ ही 1 लाख रुपये में आपको सोयाबीन की खरीद करनी होगी. इसके अलावा टोफू बनाने वाले एक्सपर्ट को भी आपको नौकरी पर रखना होगा।

इतनी होगी कमाई

टोफू का बाजार में प्राइस 300 से 400 रुपये प्रति किलोग्राम है।आपको 1 किलोग्राम सोयाबीन से पूरी प्रक्रिया के बाद लगभग 2.5 किलोग्राम पनीर मिलता है। इस तरह आप अगर एक दिन में 10 किलोग्राम पनीर भी बनाते हैं तो इसका बाजार में भाव लगभग 3-4 हजार रुपए होता है। ऐसे में यदि लेबर, बिजली, आदि के खर्च को अगर 50 फीसदी भी मानते हैं तो आपको इस हिसाब से 40 हजार रुपए की नेट बचत होती है। प्रतिदिन आप अगर 30 से 35 किलोग्राम टोफू बनाकर बाजार में बेचने में कामयाब हो जाते हैं तो आप आराम से 1 से 1.50 लाख रुपये महीना कमा सकते हैं।

Tags

Share this story