Toyota Mirai: Single Charge में पहुँच जाएंगे दिल्ली से उदयपुर, नितिन गड़करी बोले करेंगे इस्तेमाल

 
Toyota Mirai: Single Charge में पहुँच जाएंगे दिल्ली से उदयपुर, नितिन गड़करी बोले करेंगे इस्तेमाल

Toyota Mirai: टोयोटा ग्रुप की ओर से टोयोटा मिराई इलेक्ट्रिक वाहन (Toyota Mirai Electric Vehicle) को बीते बुधवार यानि 16 मार्च को लॉन्च किया था. जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी मौजूद रहे थे. नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) ने स्वयं इस गाड़ी की टेस्ट ड्राइव (Test Drive) ली थी.

Single Charge में पहुँचा देगी दिल्ली से उदयपुर

टोयोटा मिराई (Toyota Mirai) ने कहा कि उसने मिराई को साल 2014 में पेश किया गया था और यह पूरी दुनिया के पहले हाइड्रोजन ईंधन (Hydrogen Fuel) वाले इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle) में से एक है. टोयोटा मिराई को एक बार चार्ज करने के बाद यह आपको 650 किलोमीटर तक का सफर तय करा सकती है.

WhatsApp Group Join Now

गड़करी बोले भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना

Union Minister Nitin Gadkari ने कहा कि यह भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है. जिसका मकसद देश में इस तरह के वाहनों के लिए परिवेश तैयार करना है. उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ईंधन (Hydrogen Fuel) से चलने वाले एफसीईवी शून्य कार्बन उत्सर्जन समाधान में सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल है और इसमें पानी के अतिरिक्त कोई और उत्सर्जन नहीं होता.

https://twitter.com/nitin_gadkari/status/1504039190303895552?s=20&t=5QusqjIuCVom4-9aAtZghQ

इस दौरान कौन-कौन रहा मौजूद ?

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर और इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICFAT) हाइड्रोजन से चलने वाली एफसीईवी टोयोटा मिराई का भारतीय सड़कों और मौसमी परिस्थितियों में अध्ययन और आकलन करने के लिए आरंभिक परियोजना चला रही हैं. इस मौक़े पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी, हरदीप सिंह पुरी, आर के सिंह और महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद थे.

यह भी पढ़े: Petrol Diesel Prices On March 17: पेट्रोल-डीज़ल के दाम आज भी रहे स्थिर

यह भी देखें: Why Ashneer Grover Resigned | अपनी ही कंपनी से क्यों अलग हुए अश्नीर?

https://youtu.be/5uRLPXumKTI

Tags

Share this story