Train Confirm Ticket: त्यौहार पर घर जाने के लिए पाना चाहते हैं कंफर्म टिकट, तो तुरंत डाउनलोड करें ये ऐप

 
Train Confirm Ticket: त्यौहार पर घर जाने के लिए पाना चाहते हैं कंफर्म टिकट, तो तुरंत डाउनलोड करें ये ऐप

Train Confirm Ticket: त्यौहार का सीजन जैसे ही आता है वैसे ही लोगों का अपने घरों पर जाना भी शुरू हो जाता है. इस दौरान हर व्यक्ति कंफर्म टिकट पाना चाहता है. लेकिन जाने वालों की अत्यधिक संख्या के कारण कंफर्म टिकट बहुत कम लोगों को मिल पाता है. इसलिए आज हम आपको सस्ती कीमत में दीवाली पर कंफर्म ट्रेन टिकट की ट्रिक बताने जा रहे हैं. आपको बता दें कि IRCTC दीवाली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट की सुविधा उपलब्ध करा रहा है. आइए इसकी प्रक्रिया को जानते हैं.

कंफर्म टिकट के लिए क्या करें

कंफर्म टिकट को टिकट बुक कराने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर confirmTkt-Train booking ऐप को डाउनलोड करना होगा. इस ऐप का अथरॉइज्ड पार्टनर IRCTC है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से दीवाली पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं. साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं, जिससे यात्री दीवाली पर घर जा सकें. ऐसे में दीवाली पर घर जाने के लिए आप वेटिंग टिकट ले सकते हैं, जिसके कंफर्म होन की सूचना टिकट बुक करते वक्त रेलवे की तरफ से दी जाती है.

WhatsApp Group Join Now
Train Confirm Ticket: त्यौहार पर घर जाने के लिए पाना चाहते हैं कंफर्म टिकट, तो तुरंत डाउनलोड करें ये ऐप
Indian Railways

अगर ट्रेन के टिकट के कंफर्म होने का चांस 50 फीसद से ज्यादा है, तो आप उस ट्रेन में टिकट ले सकते हैं. इसके अलावा दीवाली पर स्पेशल बस चलाई जा रही हैं, जिसका कंफर्म टिकट बेहद सस्ते दामों में मिल रहा. बस की कंफर्म टिकट को confirmTkt-Train booking ऐप से बुक किया जा सकता है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : Railway Station पर अब खाने- पीने की चीजों के ज्यादा दाम नहीं वसूल सकेगा कोई, लागू हुआ ये नियम

Tags

Share this story