NDTV के शेयरो की कीमत में जबरदस्त इजाफा,सेबी के अडानी ग्रुप को मंजूरी देने के बाद आया उछाल

 
NDTV के शेयरो की कीमत में जबरदस्त इजाफा,सेबी के अडानी ग्रुप को मंजूरी देने के बाद आया उछाल

Gautam Adani NDTV Deal: दिग्गज मीडिया कंपनी एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी है। कंपनी के शेयरों में यह तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। वह यह है कि सेबी ने सोमवार को NDTV में 26% हिस्सेदारी के लिए खुली पेशकश यानी ओपन ऑफर के जरिए हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी। बता दें कि खुली पेशकश की शुरुआत 22 नवंबर को होगी और 5 दिसंबर को बंद होगी।

जानिए क्या है डील?

आपको बता दें कि अडानी ग्रुप ने अगस्त में विश्वप्रधान कमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड (वीसीपीएल) का अधिग्रहण किया था। वीसीपीएल ने एक दशक से भी अधिक समय पहले एनडीटीवी के संस्थापकों को वारंट के बदले में 400 करोड़ रुपये से अधिक का ऋण दिया था।

कर्ज न चुका पाने की स्थिति में एनडीटीवी के संस्थापकों ने कंपनी को मीडिया समूह में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की इजाजत दी थी। इसी के जरिए अडानी समूह ने एनडीटीवी में हिस्सेदारी खरीदी है। कंपनी ओपन ऑफर के तहत यह हिस्सेदारी खरीद रही है।

WhatsApp Group Join Now

ओपन ऑफर के तहत अधिग्रहण करने वाली कंपनी अपनी डील में उस फर्म के शेयरधारकों को शामिल करती है जिसे खरीदना होता है। ओपन ऑफर में बिकने वाली कंपनी के निर्धारित शेयरधारकों को एक तय कीमत पर शेयर बेचने का प्रस्ताव दिया जाता है।

NDTV के शेयरों का हाल

इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ 383.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले पांच दिनों में यह शेयर लगभग 4% तक चढ़ चुका है। NDTV के शेयर इस साल YTD में 233.23% का रिटर्न दिया है।

यानी इस दौरान यह शेयर 114.94 रुपये से बढ़कर 383.05 रुपये पर आ गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 365.15% का तगड़ा रिटर्न दिया है और 82.35 रुपये से बढ़कर मौजूदा शेयर प्राइस तक पहुंच गया।

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम

Tags

Share this story