Personal Loan लेने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन

 
Personal Loan लेने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स, पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन

Personal Loan: पैसे की तुरंत जरूरत पड़ने पर हम सीधे पर्सनल लोन की ओर रुख करते हैं। हालांकि, पर्सनल लोन काफी महंगा पड़ता है। बैंक इस पर 12% से लेकर 24 फीसदी तक ब्याज वसूलते है। हालांकि, ऐसा नहीं है कि पर्सनल लोन ही एक मात्र विकल्प है। अगर, आप समझदारी से काम करें तो तुरंत जरूरत के समय में भी आप सस्ते ब्याज पर आसानी से लोन लें सकते है। आइए, जानते हैं कैसे 5 सुझाव से आपके लिए रास्ता आसान हो जाएगा।

इन 5 तरीके से तुरंत लें Personal Loan

.1. गोल्ड लोन 

बैंक सोने की एवज में गोल्ड लोन आसानी से दे देते हैं क्योंकि यह एक सिक्योर्ड लोन होता है। वहीं, इस पर ब्याज की दर भी 7% से शुरू होता है। यह पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। बैंक इस पर रकम के अनुसार प्रोसेसिंग फीस प्रोसेसिंग फीस 250 रुपये से 5000 रुपये तक लेते है। यानी आप पैसे की तुरंत जरूर को पूरा करने के लिए गोल्ड लोन ले सकते हैं। इस पर आपको ब्याज भी कम देना होगा। 

WhatsApp Group Join Now

2. FD की एवज में लोन

FD की एवज में बैंक से सस्ता लोन लेने का दूसरा तरीका है। अगर आपके पास कोई फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) है तो आप इसके एवज में बैंक से तुरंत लोन प्राप्त कर सकते हैं। बैंक आपकी डिपॉजिट राशि का 90% से 95 फीसदी तक का लोन आसानी से दे देते

3. पीएम अकाउंट पर लोन

अगर आप नौकरीपेशा हैं तो आप पीएफ अकाउंट पर आसानी से लोन प्राप्त् कर सकते हैं। घर खरीदने और होम लोन की ईएमआई चुकाने के लिए आप ईपीएफ खाते में जमा रकम का 90 फीसद हिस्सा निकाल सकते हैं। इसमें रीपेमेंट की समय अवधि 24 महीने की होती है। लोन का भुगतान या तो मासिक तौर पर या फिर लंप सम में किया जा सकता है। पीएफ पर लोन लेने के लिए खाताधारक को एक फीसदी की दर से ब्याज देना होता है। 

4. प्रॉपर्टी मार्गेज कर लोन 

बैंक प्रॉपर्टी मार्गेज यानी गिरवी रखकर लोन देते है। आप आसानी से 5 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का लोन ले सकते हैं। लोन की अवधि 2 साल से 15 साल के बीच होती है। मार्गेज के रूप में आवासीय और कमर्शियल, दोनों तरह की संपत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह लोन भी बैंक कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराते हैं। 

5. शेयरों के बदले लोन

आप अपने शेयर, म्यूचुअल फंड या बीमा पॉलिसी के बदले भी लोन ले सकते हैं। म्यूचुअल फंड और शेयर के मामले में बैंक आपको निवेश की रकम के 50 % तक का लोन दे देते हैं। शेयर या म्यूचुअल फंड की एवज में लोन देने पर बैंक 9-15% की दर से ब्याज वूसलते हैं। इसका फायदा यह है कि आप पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता लोन प्राप्त कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम

Tags

Share this story