CIBIL SCORE को मेंटेन रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स, पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन

 
CIBIL SCORE को मेंटेन रखने के लिए आजमाएं ये टिप्स, पलक झपकते ही मिल जाएगा लोन

CIBIL SCORE: महंगाई के इस दौर में आजकल आम आदमी के लिए गुजारा करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है फिर चाहे वो नौकरीपेशा व्यक्ति हो या कोई छोटा मोटा व्यापारी। ऐसे में लोन हर किसी की जरूरत ही बनता जा रहा है l चाहे मिडल क्लास फैमिली हो, लोअर मिडिल क्लास फैमिली हो या फिर अपर मिडिल क्लास फैमिली सबको लोन की जरूरत होती है l Education Loan, Home Loan के साथ-साथ कई प्रकार के लोन जरूरत के हिसाब से आप बैंक से ले सकते हैं l

अगर आप भी बैंक लोन लेने का सोच रहे हैं, तो लोन अप्लाई करने से पहले एक बार अपना CIBIL Score अवश्य चेक कर ले l चलिए इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको जानकारी देते हैं कि लो सिबिल स्कोर किस प्रकार से लोन लेने की प्रक्रिया में बाधा बन सकता है और आप किस प्रकार से अपना CIBIL Score मेंटेन कर सकते हैं ताकि आपको लोन लेने में परेशानी ना आए l

WhatsApp Group Join Now

क्या होता है CIBIL Score

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनको सिविल स्कोर के बारे में जानकारी ही नहीं है और इसीलिए वह बैंक में लोन के लिए अप्लाई कर देते हैं lबाद में बैंक के द्वारा सिविल स्कोर को चेक किया जाता है और उनका सिविल स्कोर सही नहीं निकलता l जिस कारण उन्हें लोन देने से मना कर दिया जाता है

अगर हम साधारण भाषा में कहें, तो CIBIL Score एक तरह का क्रेडिट स्कोर होता है l जो Account Holder के बारे में जानकारी देता है lलोन लेने के लिए किसी भी व्यक्ति का सिबिल स्कोर 750 से कम नहीं होना चाहिए l यदि आपका CIBIL Score 750 है, तो आपको कम दरों पर और जल्दी लोन मिल जाएगा l

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कैसे रखें सिविल स्कोर को मेनटेन

यदि आप चाहते हैं कि आपका CIBIL Score डाउन ना हो और आपको जल्दी लोन मिले, तो यदि आपने पहले कोई लोन लिया है और आप उसका भुगतान समय रहते कर दें, इससे आपका CIBIL Score डाउन नहीं होगा l

इसके अलावा यदि आपने कोई भी घर का सामान या कुछ भी फाइनेंस यानी कि EMI System पर लिया है, तो आपको निर्धारित तिथि व समय पर सभी किस्तों का भुगतान कर देना है l

यदि आप किस्तों का भुगतान समय पर नहीं करेंगे, तो आपका सिविल स्कोर डाउन होता जाएगा l जिससे लोन लेने में आपको परेशानी होगी l

इसके अलावा आपको अपने बैंक अकाउंट रिकॉर्ड को सही रखना होगा,अगर आप अपने सारे रिकॉर्ड सही से मेनटेन रखते हैं तो आपका सिबिल स्कोर डाउन नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story