Uber Ride Bill: मात्र 15 मिनट की राइड में आया 32 लाख का बिल, जानें ये अजीबो-गरीब किस्सा

 
Uber Ride Bill: मात्र 15 मिनट की राइड में आया 32 लाख का बिल, जानें ये अजीबो-गरीब किस्सा

Uber Ride Bill: उबर कैब का इस्तेमाल तो लगभग हर कोई करता है. बड़े शहरों में लोग इसका इस्तेमाल हर दिन करते हैं. मगर हम जब कैब बुक करते हैं तो उसमें पैसों का मोल-तोल पहले कर लेते हैं जिससे कैब वाला मनमानी पैसा नहीं ले सकता है. मगर कई बार हिसाब से ज्यादा भी किराया देना पड़ता है. मगर क्या आप जानते हैं कि एक Uber Ride Bill में मात्र 15 मिनट की राइड के लिए एक शख्स का 32.5 लाख रुपये का बिल आया है. चलिए बताते हैं क्या है ये मामला.

मात्र 15 मिनट का Uber Ride Bill आपको चौंका देगा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक ब्रिटिश राइड शेयरिंग क्लाइंट 22 साल के ओलिवर कापलान ने ग्रेटर मैनचेस्टर में हाइड से एश्टन-अंडर-लिने के लिए उबर राइड बुक की. उस व्यक्ति ने बताया कि वह पहले भी उबर बुक कर चुका है और यात्रा के दौरान उसे बहुत सहजता महसूस हुई. ये राइड भी उसने बुक की और ये साधारण ही थी. उस राइड का उसे 1000 से 1100 रुपये का बिल आया और ये उसे डेबिट कार्ड से देना था.

WhatsApp Group Join Now
Uber Ride Bill: मात्र 15 मिनट की राइड में आया 32 लाख का बिल, जानें ये अजीबो-गरीब किस्सा

मात्र 15 मिनट की यात्रा थी मगर जब उसकी राइड पूरी हुई और बिल देखा तो उसके होश उड़ गए. इतना बिल इस वजह से आया क्योंकि इसका ड्रॉप लोकेशन गलत था. इसके ड्रॉप ऑफ डेस्टिनेशन एश्टन-अंडर-लिने नाम की एक जगह पर सेट था. ये ऑस्ट्रेलिया में स्थित है और इसकी दूरी 16,000 किमी है.

एक गलती की वजह से लाखों में आया बिल

पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि उसे नहीं पता कि ड्रॉप लोकेशन में ऑस्ट्रेलिया की वो जगह कैसे निर्धारित हुई क्योंकि वो तो दूसरे देश में है. हालांकि उसकी किस्मत अच्छी थी कि उतने रुपये उसके अकाउंट में नहीं थे इसलिए कटे भी नहीं. उसने इसे ठीक कराने में काफी मशक्कत की और चीजें सुलझ गई. इसके बाद उस शख्स ने माफी भी मांगी. गलत डेस्टिनेशन की वजह से इतना ज्यादा बिल आ गया.

इसे भी पढ़ें: CNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानें दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों के नए प्राइज

Tags

Share this story