UIDAI: आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा फैसला,अब ऐसे होगा वेरिफिकेशन

 
UIDAI: आधार कार्ड को लेकर आया बड़ा फैसला,अब ऐसे होगा वेरिफिकेशन

आधार कार्ड एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसकी हर जगह जरूरत पड़ती है फिर चाहे वो किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना हो या कहीं नौकरी करनी हो हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य है।अगर हम कहें कि आधार कार्ड देश का नागरिक होने की पहचान करवाता है तो ग़लत नहीं होगा। लेकिन जैसे जैसे आधार कार्ड अनिवार्य होता गया वैसे वैसे डुप्लीकेट आधार कार्ड बनाने के मामले भी सामने आने लगे। लेकिन अब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इन मामलों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है। जिसके तहत सभी फर्जी वेबसाइटों को नोटिस जारी कर दिया गया है और तकरीबन 6 लाख फर्जी आधार कार्ड रद्द किए गए हैं।

UIDAI की कार्रवाई लगातार जारी

डुप्लिकेट या नकली आधार कार्ड (Fake Aadhar Card) बनाने वाले देश में किस कदर सक्रिय हैं इसका अंदाजा UIDAI द्वारा रद्द किए गए आधार कार्ड की संख्या देखकर लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इलैक्ट्रोनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर के अनुसार अब तक तकरीबन 6 लाख आधार कार्ड रद्द किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सभी फर्जी वेबसाइट्स को नोटिस भेजा जा चुका है और इस फर्जीवाड़े को रोकने को लेकर UIDAI की कारवाई लगातार जारी है।

WhatsApp Group Join Now

फर्जी वेबसाइटों को भेजा नोटिस

डिजिटलीकरण के इस दौर में डुप्लीकेट प्रमाणपत्रों का कारोबार करने वाले अपनी जेबें भर रहे थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा केंद्र और राज्य स्तर पर बड़ा एक्शन लिया गया है। आपको बता दें कि UIDAI द्वारा लगभग एक दर्जन ऐसी वेबसाइट्स को नोटिस भेजा जा चुका है जो आधार कार्ड से जुड़ी सर्विसेज का दावा करती थी।

अब चेहरे से होगा वेरिफिकेशन

राज्यमंत्री चंद्रशेखर ने बताया कि सरकार नकली आधार कार्ड बनने से रोकने के लिए कुछ नये कदम उठाने जा रही है। उन्होने बताया कि अब आधार कार्ड में एक और वेरिफिकेशन फीचर ऐड किया गया है जिसके तहत अब जल्द ही चेहरे से आधार कार्ड वेरिफाई किया जाएगा। आपको बता दें कि अब तक सिर्फ फिंगरप्रिंट और आंखों के स्कैन से ही वेरिफिकेशन किया जाता था।

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Update - जिन आधार कार्ड वालों ने नहीं माना सरकार का ये नियम, उन पर लगेगा अब इतना जुर्माना, हो जाएं तैयार

Tags

Share this story