UIDAI UPdate: तुरंत कर लें ये काम वरना नही उठा पाएंगे सरकारी योजनाओं का फायदा, यूआईडीएआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

 
UIDAI UPdate: तुरंत कर लें ये काम वरना नही उठा पाएंगे सरकारी योजनाओं का फायदा, यूआईडीएआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

UIDAI UPdate: आधार कार्ड धारकों (Aadhaar Card) के लिए जरूरी खबर है. UIDAI की तरफ से आधार कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट (Aadhaar Card Update) जारी किया गया है. UIDAI ने कहा कि अब आप आधार नंबर के जरिए सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का फायदा नहीं ले पाएंगे. अगर आप किसी भी सरकारी या फिर गैर सरकारी योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक जरूरी अपडेट करना होगा. 

UIDAI ने किया ट्वीट

UIDAI ने इस अपडेट के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. यूआईडीएआई ने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि आपको हमेशा अपने POI और POA डॉक्युमेंट्स को अपडेट करके रखना होगा. अगर आप पीओआई और पीओए को अपडेट करके नहीं रखेंगे तो आपको किसी भी तरह की सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का फायदा नहीं मिलेगा. 

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

https://twitter.com/UIDAI/status/1600331766090309633?s=20&t=hRaDJpACN0Ichx2piwHXPg

कितना देना होगा चार्ज?

अगर आप POI/POA डॉक्युमेंट को अपडेट कराते हैं तो इसके लिए आपको ऑनलाइन 25 रुपये और ऑफलाइन 50 रुपये खर्च करने होंगे. 

UIDAI UPdate: तुरंत कर लें ये काम वरना नही उठा पाएंगे सरकारी योजनाओं का फायदा, यूआईडीएआई ने ट्वीट कर दी जानकारी

क्या होता है POI/POA ?

‘POI” और ‘POA’ को प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस कहते हैं. आधार की तरफ से 1 जुलाई 2022 को सूचना जारी की गई थी, जिसमें कहा गया था कि इसको अपडेट करने के लिए आपको ऐसे डॉक्युमेंट की जरूरत होगी, जिसमें आपका नाम और फोटो दोनों ही हों. आप इसको अपडेट कराने के लिए पैन कार्ड, ई-पैन, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, डीएल जैसे डॉक्युमेंट्स को दे सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Aadhar card- खो गया है आधार कार्ड तो घर बैठे ऐसे करें e-aadhar डाउनलोड,यहां जाने सही तरीका

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story