Budget 2023-24: भारतीय रेलवे की बढ़ेगी 'रफ्तार', खर्च किए जाएंगे 2.4 लाख करोड़ रुपये

 
Budget 2023-24: भारतीय रेलवे की बढ़ेगी 'रफ्तार', खर्च किए जाएंगे 2.4 लाख करोड़ रुपये

Budget 2023-24: देश के हर तबके और हर जिले तक पहुंच बनाने वाली एक ही चीज है ट्रेन और सरकार इस बार के बजट में रेलवे को बड़ा तवज्‍जो दी है. रेलवे पिछले कुछ साल में बहुत तेजी से बदला है और इसे लगातार इम्‍प्रूव किया जा रहा है.बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा आज देश का आम बजट पेश किया गया. वहीं केंद्रीय वित्तमंत्री द्वारा रेल बजट के दौरान कई महत्वपूर्ण ऐलान किए गए. आइए जानते हैं बजट में रेलवे को लेकर क्या कुछ कहा..

इतनी बजट राशि का किया गया प्रावधान (Budget 2023-24)

केंद्रीय वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 में रेलवे के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है. रेलवे के लिए इस बार 2.4 लाख करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया गया है. यह 2013-14 बजट से करीब 9 गुना ज्यादा है. 2013 में रेलवे के लिए करीब 63,363 करोड़ रुपये के बाजट का प्रावधान किया गया था. यह रेलवे के लिए अब तक का सबसे अधिक पूंजी परिव्यय है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1620665222859206657?s=20&t=r0pQCFHmTHnD05wBfy5Z5A

वित्त मंत्री ने बताया कि रेलवे में 100 नई योजनाओं की शुरुआत होगी. इसके अलावा नई योजनाओं के लिए 75 करोड़ रुपये का फंड दिया गया है. निजी क्षेत्र की मदद से 100 योजनाओं की पहचान की गई है. जिस पर आगे काम किया जाएगा.रेलवे को विस्‍तार देने के लिए जाहिर है कि इन्‍फ्रा पर बहुत ज्‍यादा खर्च करना पड़ेगा.

फ्रेट कॉरिडोर के लिए बिजली की खपत भी बढ़ानी होगी, क्‍योंकि लंबी दूरी की मालगाडि़यों को तेल पर चलाना घाटे का सौदा होगा. यानी रेलवे के लिए बिजली के इन्‍फ्रा को भी तैयार करना होगा. एल्‍युमीनियम के कोच बनाने पर भी ज्‍यादा फोकस हो सकता है, क्‍योंकि यह लोहे के कोच से काफी हल्‍के होते हैं और ज्‍यादा वजन भी सह सकते हैं. इन्‍फ्रा पर इस बार 20 फीसदी तक पैसा बढ़ाने की मांग की गई है.

Budget 2023-24: भारतीय रेलवे की बढ़ेगी 'रफ्तार', खर्च किए जाएंगे 2.4 लाख करोड़ रुपये

पिछले साल कितना था रेल बजट?

केंद्र सरकार की तरफ से रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) को पिछले साल यानी 2022 में कुल 140367.13 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे. पिछले बजट में भी देखा गया था कि रेलवे के बजट में सरकार ने बढ़ोतरी की थी. तब 20 हजार करोड़ से अधिक की बढ़ोतरी रेल बजट में हई थी.इसी दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा था कि अगले 3 सालों में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस 400 वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: Budget 2023-24- गोल्ड और सिल्वर पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी, जानें अब आप पर क्या पड़ेगा असर?

Tags

Share this story