Budget 2023-24: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) कल वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। ये वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट होगा और 2024 के आम चुनावों से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा. पिछले 2 साल के आम बजट की तरह ही ये बजट भी वित्त मंत्री पेपरलेस फॉर्म में प्रस्तुत करेंगी.
कब और कितने बजे पेश होगा Budget 2023-24
कल यानि 1 फरवरी को बजट पेश करने की शुरुआत सुबह 11 बजे होगी और वित्त मंत्री बजट को संसद के पटल पर रखेंगी. इससे पहले आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया गया.बता दें कि बजट 2023-24 के लिए बजट को तैयार करने की फाइनल प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू हो गई थी.
कहां देख सकते हैं बजट का लाइव प्रसारण
बजट का लाइव प्रसारण देखने के लिए आपके पास टीवी के अलावा भी कई विकल्प हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच अगर लाइव देखना चाहते हैं तो इसे संसद टीवी और दूरदर्शन पर देखा जा सकता है. बजट का लाइव टेलीकास्ट इनके यूट्यूब चैनल पर भी देखा जा सकता है.

इसके अलावा प्रेस इंन्फॉर्मेशन ब्यूरो भी बजट 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर करेगा. इसके अलावा सभी बिजनेस चैनल और लगभग सभी जनरल न्यूज चैनल इसका लाइव प्रसारण करेंगे. वहीं यूट्यूब पर भी कई विकल्प हैं जिनसे आप बजट 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.
यूनियन बजट मोबाइल ऐप
वित्त मंत्रालय ने जानकारी दी थी कि सभी 14 यूनियन बजट के साथ सालाना आर्थिक बयान (बजट) के साथ डिमांड फॉर ग्रांट्स और फाइनेंस बिल आदि जो संविधान के जरिए बताए गए हैं, उन्हें भी आप देख सकते हैं. इसके लिए आप Union Budget Mobile App पर जा सकते हैं और संसद सदस्यों के अलावा सामान्य जनता के लिए बजट दस्तावेजों को देख सकते हैं.
ये ऐप द्विभाषी ऐप है और इसमें अंग्रेजी व हिंदी भाषा के जरिए आप बजट से जुड़ी सारी डिटेल्स ले सकते हैं. ये एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. ये ऐप आम बजट के वेब पोर्टल www.indiabudget.gov.in पर जाकर भी डाउनलोड की जा सकती है.
ये भी पढ़ें: Budget 2023-24- खुशखबरी! सरकार देने जा रही टैक्सपेयर्स को राहत, लागू हुई नई टैक्स व्यवस्था