Crude Oil: चेतावनी! हो सकती है आपकी जेब खाली, जानिए क्या है कारण और कितना पड़ेगा असर?

 
Crude Oil: चेतावनी! हो सकती है आपकी जेब खाली, जानिए क्या है कारण और कितना पड़ेगा असर?

क्रूड ऑयल (Crude Oil)को लेकर ही एक रिपोर्ट आई है, जिसमें कहा गया है कि कच्चे तेल कीमत 380 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच सकती है इस रिपोर्ट के आधार पर देखा जाए तो भारत में पैट्रोल की कीमत 300 रूपये के आंकड़े को पार कर सकती है।सोचिए अगर ऐसा होता है तो आम आदमी की जेबों पर कितना बोझ बढ़ जाएगा। फिलहाल देश में पैट्रोल 100 से 110 रूपये के पास बिक रहा है। वहीं Crude Oil 111 डाॅलर प्रति बैरल के आसपास ग्लोबल मार्केट में बिक रहा है।

380 डॉलर बैरल पहुंचेगा Crude Oil

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका और यूरोपीय देश रूस पर और शिकंजा कसते हैं, तो वो क्रूड ऑयल का उत्पादन पांच मिलियन बैरल तक कम कर सकता है जिससे कच्चे तेल की कीमतों में 380 डाॅलर प्रति बैरल तक की बढ़ोतरी हो सकती है ।

WhatsApp Group Join Now

रूस की वजह से पड़ेगा असर

आपको बता दें कि यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका और यूरोपीय देशों ने रूस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं। जिसके बाद रूस कच्चे तेल(Crude Oil) के उत्पादन में कमी कर सकता है। जेपी मॉर्गन के एक्सपर्ट का मानना है कि अगर रूस 3 से 5 मिलियन बैरल तक उत्पादन कम करता है तो कीमतों में 190 डाॅलर से 380 डाॅलर प्रति बैरल तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

भारत पर कितना पड़ेगा असर?

भारत सबसे अधिक क्रूड ऑयल (Crude Oil)भारत सबसे अधिक क्रूड ऑयल आयात करने वाले देशों में से एक है। फिलहाल भारत में पैट्रोल 100-110 रूपये के आसपास बिक रहा है वहीं कच्चे तेल की कीमत इस वक्त 111 डाॅलर प्रति बैरल के आसपास है।अगर इन आंकड़ों के हिसाब से तुलना करें तो भारत में पैट्रोल तीन गुना तक महंगा हो सकता है ।जब दुनिया में कीमतें 380 डाॅलर प्रति बैरल तक पहुंच जाएंगी तो भारत में पैट्रोल 385 रूपये प्रति लीटर तक बिक सकता है।

यह भी पढ़ें: Russia-Ukraine-Conflict -अमेरिका और जर्मनी को रूस की दो-टूक, Crude Oil पर दे दिया बड़ा बयान

Tags

Share this story