{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Wealth ULIP Plan: निवेश का मजा होगा दोगुना, जानें कैसे मिलेगा डबल बेनिफिट

 

Wealth ULIP Plan: पैसा कमाने का जुनून हर किसी पर होता है। हर कोई चाहता है कि कम मेहनत में ज्यादा पैसा आए। वैसे तो पैसा बनाने के लिए बहुत से इन्वेस्टमेंट टूल्स मार्केट में हैं। मगर अक्सर लोगों को उन चीजों की तलाश होती है जो बेहतरीन रिटर्न के साथ कुछ फायदे भी दे। वेल्थ क्रिएशन के लिए ऐसे कई प्लान आपको मिल जाएंगे। आपके पैसों को बढ़ाने के साथ टैक्स छूट और कई अन्य फायदे भी आपको इसमें मिलते हैं। पहले आपको बताएंगे कि Wealth ULIP Plan आखिर है क्या और साथ ही इसकी पूरी जानकारी भी देंगे।

क्या है Wealth ULIP Plan?

investonline.in के सीईओ अभिनव अंगिरीश ने इसके बारे में डिटेल में बताया है। अगर आप लंबे समय के लिए कम जोखिम वाले प्लान में निवेश करते हैं तो ULIP अच्छा विकल्प है। इसमें आपको लाइफ कवर के साथ कई फायदे मिल सकते हैं। अगर आप निवेश में कम जोखिम चाहते हैं और साथ ही ये भी चाहते हैं कि टैक्स बचे तो Wealth ULIP Plan में निवेश करें। इसके प्रीमियम का एक हिस्सा निवेश में जाता है और दूसरा हिस्सा बीमा कवर करता है। यूलिप के प्रीमियम की एवज में 1 वित्त वर्ष में मिनिमम 1.5 लाख रुपये का टैक्स डिडक्शन की योग्यता मिलती है।

सेक्शन 80C के अंतर्गत इसमें छूट भी मिलने का प्रावधान है। यूलिप का बड़ा फायदा ये होता है कि इसमें मैच्योरिटी के समय मिलने वाला रिटर्न टैक्स फ्री होता है। यूलिप आपको 5 साल के लॉक-इन पीरियड में टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ रिटर्न देता है। यूलिप में 5 साल के लॉक-इन पीरियड के बाद पैसा निकाला जा सकता है जिसमें टैक्स नहीं कटेगा। इसका मतलब ये है कि पार्शियल विड्रॉल के साथ ये स्कीम टैक्स फ्री भी है। पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसी होल्डर की अगर मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को इंश्योरर की एकमुश्त धनराशि मिलेगी। ये रकम भी इनकम टैक्स फ्री होती है।

इसे भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?