Tulsi Tanti Death: भारत के बड़े बिजनेसमैन तुलसी तांती का निधन 1 अक्टूबर को गया था. तुलसी सुजलॉन एनर्जी के फाउंडर थे और उन्होंने इस व्यवसाय में काफी प्रसिद्धि हासिल की. 1 अक्टूबर को हार्ट अटैक आने के कारण तुलसी तांती का निधन हुआ जो कि 64 वर्ष के थे. साल 1995 में तांती कपड़े का बिजनेस करते थे. कपड़ा कंपनी की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिे उन्होंने पवन ऊर्जा उत्पादन का व्यवसाय शुरू किया. उनके निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट किया है.
Tulsi Tanti Death पर पीएम की श्रद्धांजलि
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके तुलसी तांती को श्रद्धांजलि (Tulsi Tanti Death) दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘श्री तुलसी तांती एक अग्रणी बिजनेसमैन थे जिन्होंने भारत को इकोनॉमिकली फायदा पहुंचाया. सतत विकास को आगे बढ़ाने के लिए हमारे देश के प्रयासों को मजबूत भी किया. उनके असमय निधन होने से दुखी हूं. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं देता हूं. ओम शांति’
आपकी जानकारी के लिए बता दें, साल 2001 में तुलसी तांती ने टेक्सटाइल बिजनेस को बेच दिया था. साल 2003 में सुजलॉन को 24 टर्बाइनों की आपूर्ति के लिए डैनमार एंड एसोसिएट्स से कंपनी को पहला ऑर्डर मिला था. सुजलॉन एनर्जी टर्नओवर 8, 535 करोड़ रुपये है.
सुजलॉन एनर्जी पुणे में है जहां इंडियन मल्टीनेशनल विंड टर्बाइन मैन्यूफैक्चरर होता है. उन्होंने अहमदाबाद में सुजलॉन एनर्जी के 12 हजार करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू का ऐलान किया था. इस एनर्जी कंपनी का राइट्स 11 अक्टूबर को खुलना है. कंपनी के मुताबिक, वह 5 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 2.40 करोड़ तक आंशिक चुकता इक्विटी शेयर जारी रहेंगे. इसी तरह शेयर बिक्री से कंपनी 12 हजार करोड़ जुटा लेगी.
इसे भी पढ़ें: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: किसानों की बल्ले-बल्ले! अक्टूबर की इस तारीख को आएगी 12वीं किस्त