Gas Cylinder: रसोई में खाना बनाते समय जब गैस ख़त्म हो जाती है तब क्या करें? जानें गैस सिलेंडर चेक करने के कुछ आसान टिप्स

 
Gas Cylinder: रसोई में खाना बनाते समय जब गैस ख़त्म हो जाती है तब क्या करें? जानें गैस सिलेंडर चेक करने के कुछ आसान टिप्स

Gas Cylinder: हर घर की रसोई में गैस सिलेंडर के भरवाने से लेकर लाने तक का झंझट होता है। कुछ सालों पहले तक गांव में लोग चूल्हे का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब गैस सिलेंडर इस्तेमाल करते हैं। सरकार की योजनाओं का फायदे उठाकर अब हर गांव गैस सिलेंडर मिलने लगा है।

गैस सिलेंडर जब घर में ख़त्म हो जाता है तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गैस सिलेंडर को कुछ लोग पीले होने से पहचान करते हैं कि अब गैस ख़त्म होने वाली है। वहीँ कुछ लोग गैस सिलेंडर को बार-बार उठाकर देखकर बताते हैं। सिलेंडर गैस पाने के लिए सरकार कई तरह की योजना चला रही है जिसमे सब्सिडी भी मिलती है। गांव-गांव अब गैस सिलेंडर पहुंचाने के लिए तमाम संसाधनों का प्रयोग किया जाता है। आधुनिक समय में पाइप लाइन भी बिछाई जा रही हैं जिसमें सिलेंडर की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। हालांकि इसे पूरा होने में अभी काफी समय लगेगा।

WhatsApp Group Join Now
Gas Cylinder: रसोई में खाना बनाते समय जब गैस ख़त्म हो जाती है तब क्या करें? जानें गैस सिलेंडर चेक करने के कुछ आसान टिप्स
source: wikimedia

आइये समझते हैं एक खास तरीका जिसमें पता चलेगा गैस सिलेंडर भरा है या नहीं। एक बड़े कपडे को गीला करके सिलेंडर पर रख दें। इसके बाद कपड़े का कुछ हिस्सा सूखा दिखेगा और कुछ हिस्सा गीला दिखेगा जो पहचान करने में काफी मददगार साबित होता है। अगर कपडा ज्यादा गीला है तो मतलब गैस अभी बाकी है और अगर कपड़ा सूखा रहता है तो मतलब गैस ख़त्म हो गई है।

इसे भी पढ़ें: LPG Gas Subsidy: अब सिलेंडर के लिए देने पडेंगे महज 587 रुपये,जानिए सरकार का फैसला

Tags

Share this story