NSE की पूर्व मुखिया चित्रा रामकृष्ण ने गिरफ्तार होने के बाद क्यों मांगी भगवद गीता ?

 
NSE की पूर्व मुखिया चित्रा रामकृष्ण ने गिरफ्तार होने के बाद क्यों मांगी भगवद गीता ?
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने को-लोकेशन घोटाला मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चित्रा रामकृष्ण को गिरफ्तार किया है. रामकृष्ण को रविवार को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और उन्हें मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया गया. बाद में उन्हें सीबीआई मुख्यालय में लॉकअप में रखा गया था. गिरफ्तारी के तुरंत बाद चित्रा रामकृष्ण ने भगवद गीता की एक प्रति मांगी. एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एनएसई की पूर्व शीर्ष अधिकारी को स्टॉक एक्सचेंज में अपने फैसलों को याद रखने में कठिनाई हुई और उन्होंने एक मानसिक विकार का हवाला दिया. अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने लगातार तीन दिनों तक चित्रा रामकृष्ण से पूछताछ की और उनके आवास पर तलाशी ली. सीबीआई ने कहा कि वह उचित जवाब नहीं दे रही थीं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला के एक वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक की सेवाओं का भी इस्तेमाल किया जिन्होंने उससे भी पूछताछ की थी. सीबीआई के जांच अधिकारियों ने कहा कि मनोवैज्ञानिक भी इस नतीजे पर पहुंची है कि वह प्रतिक्रिया देने में टालमटोल कर रही थी इसलिए एजेंसी के पास उसे गिरफ्तार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था.

यह भी पढ़ें : UP Election 2022 Exit Poll : सभी एग्जिट पोल्स कर रहे किसकी सरकार बनने का दावा ? जानें किसकी बनेगी सरकार

Tags

Share this story