Indian Railways: ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लिखा होता है 1A, 2A, 2S, 3A और CC? जानें इसका असली मतलब

 
Indian Railways: ट्रेन के डिब्बे पर क्यों लिखा होता है 1A, 2A, 2S, 3A और CC? जानें इसका असली मतलब

Indian Railways: ट्रेन का सफर तो लगभग हर किसी ने किया होगा और आपने यह भी देखा होगा कि बोगी के बाहर साइड पर 1A, 2A, 2S, 3A और CC इस टाइप के नंबर और शब्द लिखा होता है, जिसके मतलब शायद कम ही लोगों को पता होगा, अगर आप इसका असली मतलब नहीं जानते हैं तो चिंता न करें क्योंकि हम आपको इनके बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपको सफर करने के दौरान कभी दिक्कत नहीं आएगी तो चलिए जानते हैं...

1A का मतलब

1A का मतलब होता है फर्स्ट क्लास एसी, जिसकी टिकट सबसे महंगी होती है. इसे शताब्दी एक्सप्रेस में एग्जीक्यूटिव क्लास या ईसी के नाम से भी जाना जाता है. ये सीटे सबसे अच्छी और साफ सुधरी होती है और अकेले की होती है. साथ ही इसमें खाना की भी काफी वैरायटी मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

2A का मतलब

1A के बाद आता है फिर 2A यानि सेकेंड क्लास एसी. जिसमें दोनों तरफ दो-दो सीटे होती हैं, वो भी एक एच कोच में. साथ ही डिब्बे के गलियारे की तरफ भी दो-दो सीटें होती हैं. ये AC 2 Tier के नाम से मशहूर है.

3A का मतलब

3A यानि थर्ड एसी स्लीपर क्लास में जो AC कोच होते हैं उसमें 3A लिखा होता है. यहां सीटों की संख्या कोच के हिसाब से बदलती रहती है, जहां एक बोगी में न्यूनतम सीटें 64 और अधिकतम 72 सीटें हो सकती हैं.

2S का मतलब

सेकेंड सीटिंग को 2S कहा जाता है, इसमें एक रो में 6 सीटें होती हैं. सीटें एक-दूसरे के आमने-सामने रहती हैं. 2एस में सीटों की कुल संख्या 108 सीट प्रति बोगी होती हैं. 

CC का मतलब

AC चेयर कार को सीसी कहते हैं. यहां बैठने की व्यवस्था 2 + 3 है, जो कि हैं आरामदायक होती हैं. लेकिन लंबी यात्रा में लिए यह नहीं होती है क्योंकि इसमें आप सिर्फ बैठ सकते हैं, लेटने की व्यवस्था नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: सीनियर सिटिजन के लिए सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, फिर से शुरू होगी ये सुविधा

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story