अंबानी और अडानी ये दो नाम ऐसे हैं जिनका परिचय देना जरूरी नहीं है क्योंकि देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में इनकी गिनती की जाती है. वहीं बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गए हैं और अब वह 11वें स्थान पर आ गए हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिससे वह अचानक चौथे स्थान से एकदम 11वें पर आ गए तो चलिए जानते हैं…
दरअसल, Hindenburg अमेरिका की शॉर्ट-सेलिंग फर्म है जिसने अपनी एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. जिसके वजह से अडानी ग्रुप के शेयरों के साथ-साथ शेयर मार्केट में भी बवाल मचा गया है. इस कारण ही इन्वेस्टर्स को लाखों करोड़ का नुकसान हो गया. इसलिए ही अचानक से वह 11वें पायदन आ गए हैं.
मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर
वहीं बिलियनेयर्स इंडेक्स की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गौतम अडानी के शेयरों में गिरावट आने से वह अरबपतियों में 11वें स्थान पर आ गए हैं. कहा जा रहा है कि जल्द ही गौतम अडानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब भी खो सकते हैं. जबकि मुकेश अंबानी इस लिस्ट में 12वें स्थान पर हैं.

अडानी और अंबानी में कौन है अधिक पैसे वाला?
वहीं वर्तमान समय की बात करें तो अडानी और अंबानी में से कौन सबसे अधिक धनवान है तो आपको बता दें कि इस समय गौतम अडानी अधिक अमीर व्यक्ति है क्योंकि उनकी नेटवर्थ 84.4 अरब डॉलर पहुंच चुकी है. इसके अलावा रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति उनके कम है. अंबानी की नेटबर्थ इस समय 82.2 बिलियन डॉलर तक पहुच गई है.
ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री ने संसद में पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, आर्थिक विकास दर के 6.5% रहने का है अनुमान