Indian Railway: ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे क्यों बना होता है 'X'? जानिए इसका असली मतलब

 
Indian Railway: ट्रेन के आखिरी डिब्बे के पीछे  क्यों बना होता है 'X'? जानिए इसका असली मतलब

Indian Railway: रेलवे स्टेशन तो हर कोई जाता रहता है लेकिन वहां पर कई सारी चीजें ऐसी देखने को मिलती हैं, जिनका असली मतलब हमें पता ही नहीं होता है. इस वजह से कई बार यात्री धोखा भी खा जाते हैं. वहीं आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं कि जो कि शायद आपको पता नहीं होगी. क्या आपने जाती हुई ट्रेनों के पीछे 'X' लिखा हुआ देखा है, अगर हां तो इसका मतलब तो पक्का नहीं मालूम होगा. खैर नहीं जानकारी तो कोई बात नहीं आइए जानते हैं इसका असली मतलब क्या है...

ट्रेन के अंदर या बाहर जो भी चीज लिखी होती है वो किसी कारण ही लिखी जाती है उसका या तो कोई कोड होता है या फिर कोई इंडिकेशन. वहीं रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के आखिऱी डिब्बे के पीछे जो बड़ा सा एक्स 'X' बना होता है उससे पता चला है कि इसके पीछे अब कोई डिब्बा नहीं होता है, क्योंकि आपने गौर किया होगा कि आखिरी डिब्बे पर ही ये एक्स बना होता है और किसी बीच के डिब्बे पर ये निशान नहीं बनाया जाता है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

नहीं दिखता है 'X' तो होता है वायरलेस

माना जाता है कि इस अक्षर को देखकर स्टेशन मास्टर (Indian Railway Interesting Facts) समझ जाता है कि पूरी ट्रेन गुजर गई है अब इसके पीछे कोई डिब्बा नहीं है अगर ये एक्स का निशान आखिरी डिब्बे पर उसे नहीं दिखता है वह समझ जाता है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे पीछे रह गए हैं और वह फिर फटाफट वायरलेस कर देता है. 

इसलिए लगी होती हैै लाल बत्ती

इसके अलावा आपने यह भी देखा होगा कि ट्रेनों के पिछले हिस्से पर लगी लाल रंग की बत्ती इसलिए लगी होती है ताकि रात के अंधेरे या कोहरे में यह इशारा करती है कि उसके आगे भी कोई दूसरी ट्रेन जा रही है. साथ ही यह ब्लिंक लाइट ट्रैक पर काम कर रहे कर्मियों को इस बात का इशारा करती है कि उस ट्रैक से ट्रेन अब गुजर चुकी है. 

ये भी पढ़ें: Indian Railways चलाने जा रहा 51 स्पेशल ट्रेनें, क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लिया फैसला

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story