Expert View on Gold: शादी का सीजन शुरू होती ही सोने की मांग में इजाफा होने लग जाता है जिसका असर बाजार में दिखने लग जाता है और वायदा भाव में भी बढ़ोतरी देखने को मिल जाती है. वहीं इस समय शादी वाले दिन चल रहे हैं ऐसे में लोग कयास लगा रहे हैं कि शायद सोने का भाव अभी नीचे उतर सकता है जबकि कुछ लोगों का मानना है कि सोना अभी और ऊपर जाएगा तो चलिए जानते हैं इस पर एक्सपर्ट का क्या कहना है…
अगले हफ्ते से सोना पकड़ेगा रफ्तार (Sone ka bhav)
महंगाई और कमी को लेकर IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता ने कहा है कि सोने और चांदी की कीमतें आने वाले दिनों में और चढ़ेंगी. सोने की बात करें तो अगले हफ्ते के लिए 53,300 और फिर 52,800 रुपए का सपोर्ट है. इसके लिए 54,300 रुपए और फिर 54,800 रुपए का स्तर रेजिस्टेंस है. इसलिए ऐसे में सोने के रेट अगले हफ्ते तक 54,300 से 54,800 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
चांदी के भी बढ़ सकते हैं भाव (Silver ka bhav)
इसके अलावा चांदी को लेकर उनका कहना है कि चांदी में भी तेजी आने की उम्मीद है. अगले हफ्ते इसकी भी कीमतें 67,500 से 69,000 रुपए प्रति किलोग्राम का स्तर छू सकता है, इसलिए अगर आप सोने या चांदी की शॉपिंग करना चाह रहे हैं तो बिना किसी देरी के खरादारी कर लें वरना आपका नुकसान भी हो सकता है.
बता दें कि कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि बुलियन मार्केट में आई तेजी बड़ी वजह ग्लोबल संकेत हैं. क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों तेज एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोना 2.5 फीसदी और चांदी 8.15 फीसदी ऊपर गई है.
ये भी पढ़ें: दीपावली के बाद से ही दौड़ रहा है सोने का भाव, चांदी की चाल भी नहीं हुई धीमी, जानें आज का रेट
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट