{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PPF Accounts से पैसे निकालना है बिल्कुल आसान, बस सही तरीका मालूम कर, पूरी करें अपनी जरूरतें

 

PPF Accounts होना भविष्य को सिक्योर करने जैसा होता है। पीपीएफ लंबी अवधि का निवेश करने का अच्छा विकल्प भी माना जाता है। 15 साल तक निवेश करने के बाद पीपीएफ अकाउंट मैच्योर होता है। फिक्स्ड रिटर्न वाले इनवेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट में पीपीएफ का अच्छा रिटर्न मिल जाता है। मगर कई लोग 15 साल के निवेश को बहुत लंबा मानते हैं, हालांकि इस स्कीम की अवधि के बीच में पैसा निकालने का ऑप्शन मिल जाता है। चलिए आपको बताते हैं कि PPF Accounts से आसानी से कैसे पैसा निकालते हैं?

PPF Accounts से जुड़ी सभी जानकारियां

पीपीएफ अकाउंट में 15 साल की मैच्योरिटी के बाद आप अपना पैसा निकाल सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट्स में मैच्योरिटी के बाद पैसा निकालने का नियम है लेकिन इनवेस्टर अपने अकाउंट में जमा कुल पैसे का एक हिस्सा कभी भी निकाल सकते हैं। खाता खोलने के 7वें साल ये पार्शियल विड्रॉल का विकल्प खाताधारक को मिल जाता है। जिसे पीपीएफ विड्रॉल फॉर्म के जरिए संभव है। बैंक की वेबसाइट से भी आप इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इस फॉर्म के तीन हिस्से होते हैं जिसमें पहले हिस्से में डेक्लरेशन सेक्शन होते हैं। इसमें आपको अपना अकाउंट नंबर भरना होता है और इसके बाद जितना पैसा निकालना है वो अमाउंट भरना है। इसके बाद आपको बताना होगा कि अकाउंट कितने साल एक्टिव रहा है।

Image credits: Wikipedia

फॉर्म के दूसरे हिस्से में आधिकारिक इस्तेमाल होते हैं। जिसमें अकाउंट खोलने की तारीख, अकाउंट में कुल जमा अमाउंट जैसी जानकारियां भरी जाती हैं। इसके तीसरे हिस्से में रिसीट होता है जिसमें आपको साइन करना होता है। आपको फॉर्म भरने के बाद पीपीएफ पासबुक लगानी होगी, जिसके बाद पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। पीपीएफ अकाउंट से पैसा निकालना आसान होता है लेकिन ये ऑनलाइ पूरी तरह से नहीं है। इसके लिए जहां आपका पीपाएफ अकाउंट हैं वहां जाकर इसका पूरा प्रोसेस ठीक से समझना होगा।

इसे भी पढ़ें: Income With Old Note: 10 का नोट से होगी छप्परफाड़ कमाई,  बना देगा आपको Hyundai Eon का मालिक, जानें कैसे