भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर वल्ड बैंक ने जताई उम्मीद, कहा-तेजी से बढ़ेगी इकोनॉमी

 
भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर वल्ड बैंक ने जताई उम्मीद, कहा-तेजी से बढ़ेगी इकोनॉमी

कोरोना महामारी के कारण भारत ही नहीं बल्कि कई देशों की अर्थव्यवस्था (Economy) को चोट पहुंची है. जिसके कारण कई देश अपनी अर्थव्यवस्था को संभालने में लग गए हैं. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर वल्ड बैंक (World Bank) ने उम्मीद जताई है कि वित्त वर्ष 2021-2022 तक इकोनॉमी में 8.3 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

वाशिंगटन स्थित वर्ल्ड बैंक ने मंगलवार को एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया कि भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण कई चीजों पर असर पड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की शुरुआत के बाद से भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है. विश्व बैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि साल 2023 में, भारत की अर्थव्यवस्था में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है.

WhatsApp Group Join Now

वर्ल्ड बैंक ने 2021 को लेकर वैश्विक अर्थव्यवस्था का अनुमान लागते हुए बताया है कि इस साल 5.6 प्रतिशत तक विस्तार होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि भारत के लिए अप्रैल 2021 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष 2021/22 में जीडीपी के 8.3 प्रतिशत का विस्तार करने की संभावना है.

रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के नए मामलों में वृद्धि होने से वहां लॉकडाउन लगाना पड़ा जिसके कारण सारा व्यापार ठप पड़ा गया. इसके अलावा यातायात काफी हद तक कम हो गया. आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के कारण बाजार कई दिनों से बंद पड़ा था. जिसके कारण अर्थव्यवस्था का चक्का जाम हो गया था. हालांकि अब फिर से बाजार में रौनक लौट आई है. जिससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ें: टाटा ग्रुप Curefit हेल्थकेयर में कर रहा 550 करोड़ रुपये का निवेश, जानें क्या है प्लान

Tags

Share this story