Zomato को लगा झटका! को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए कारण

 
Zomato को लगा झटका! को-फाउंडर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से दिया इस्तीफा, जानिए कारण

ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमेटो (Zomato) को आज एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि को-फाउंडर गुंजन पाटीदार (Gunjan Patidar) ने आज यानि सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. गुंजन जेमोट में पिछले दस सालों से अधिक समय से कार्यरत थे. वह एप्लॉय की डोर अपने हाथों में बड़ी जिम्मेदारी के साथ संभाले हुए थे. साथ ही जोमैटो के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान भी रहा है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

दरअसल, जोमैटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया है कि पाटीदार जोमैटो के उन कुछ कर्मचारियों में से एक थे जिन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक सिस्टम का निर्माण किया था. इतना ही नहीं जोमैटो ने कहा कि पिछले दस से अधिक वर्षों में उन्होंने एक शानदार तकनीकी नेतृत्व टीम का भी पोषण किया जो आगे चलकर तकनीकी कार्य का नेतृत्व करने में सक्षम है. हालांकि गुंजन के इस्तीफा देने का कारण अभी सामने नहीं आय़ा है.

WhatsApp Group Join Now

इससे पहले मोहित गुप्ता ने दिया था इस्तीफा

आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में कंपनी के एक अन्य सह-संस्थापक मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया था. साढ़े चार साल पहले जोमैटो से जुड़ने वाले गुप्ता को 2020 में इसके फूड डिलीवरी बिजनेस के सीईओ के पद से बढ़ाकर को-फाउंडर बनाया गया था.

ये भी पढ़ेंं: आज उलटे पांव दौड़ा सोने का भाव, 10 ग्राम गोल्ड पर घट गए इतने रुपए

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story