AICTE और Employability.life ने MoU पर किए हस्ताक्षर, अब छात्रों को मिल सकेगा रोजगार

 
AICTE और Employability.life ने MoU पर किए हस्ताक्षर, अब छात्रों को मिल सकेगा रोजगार

नई दिल्ली, ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) ने ग्लोबल करियर डेवलपमेंट संस्था, Employability.life के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने का उद्देश्य ये है कि उन्हें अपनी शिक्षा में अनुभव प्राप्त हो और सभी को बेहतर रोजगार भी समय से मिल जाए, जिससे कि वे निरंतर बदलते वातावरण में अपने आपको उस हिसाब से ढलते हुए आगे बढ़ें।

यह समझौता  AICTE से संबंधित सभी संस्थाओं में पढ़ रहे छात्रों को ऑनलाइन करियर डेवलेपमेंट के रुप में उन्हें वेबिनार मुहैया कराया जाएगा, जिससे उन्हें रणनीतिक व्यवहार में दक्षता मिले। इस क्रम में छात्रों को माइंडसेट ग्रोथ, इंफ्लुएंस, डिजिटल इंटेलिजेंस, करियर इंटेलिजेंस और कल्चरल इंटेलिजेंस जैसे विषयों पर पारंगत देने का काम एमओयू की ओर से किया जाएगा। दूसरी तरफ Employability.Life संस्था भविष्य में सभी कार्य के लिए जो भी निर्णायक हो उससे संबंधित रहने वाला है और इसलिए एमओयू में फोकस काम के प्रति तैयारी रहे, भविष्य में नौकरी को लेकर डिजिटल अर्थव्यवस्था से संबंधित भूमिका को भी रेखांकित किया गया  है।

WhatsApp Group Join Now

AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर टी. जी. सीथाराम ने इस MoU के माध्यम से इस बात पर जोर डाला है कि, "डिजिटल अर्थव्यवस्था के माध्यम से नेतृत्व करने में आसानी हो और एमओयू के जरिए शिक्षा इकोसिस्टम के विकास पर भी शिक्षकों को भी उसी अनुरूप काम करने और भविष्य में रोजगार के अवसर और इंडस्ट्री 4.0 के लिए निर्धारित छात्रों और हितधारकों को उसी मौहाल के हिसाब तैयार किया जाना चाहिए। परिणामस्वरुप छात्रों को भविष्य में मिलने वाले रोजगार उनकी शिक्षा उस तरह मिले कि वे हर संभव स्पेस में फिट बैठ सके। 

Employability.life के सह संस्थापक और सीईओ, सुप्रियो चौधुरी ने कहा, "Employability.life यह सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है कि डिजिटल के बढ़ते स्वरुप का लाभ व्यापक रूप से फैला हुआ हो। साथ ही भारतीय कॉलेज भविष्य में आने जा रही वैश्विक तकनीकी कार्यबल का हिस्सा बनने में उस तरह से शिक्षा देकर कार्यबल तैयार करेंगे। इस कारण AICTE के साथ काम करके, हम न केवल भारतीय छात्रों को भविष्य-सुरक्षित शिक्षा प्रदान ही नहीं कर रहे , बल्कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के दौर में वैश्विक मांग को पूरा करने के लिए उस ओर भी एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं।"

वहीं,  Employability.life के कार्यकारी उपाध्यक्ष, राजा दासगुप्ता के मुताबिक, "AICTE के साथ हमारा यह समझौता कैरियर डेवलपमेंट सेशन, फैकल्टी डेवलपमेंट, और उद्योगिक शिक्षा के जरिए जुड़े भारत के सभी शिक्षा संस्थानों की सहायता दी जाएगी। यह एमओयू हमसे जुड़े संस्थानों को भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मद्देनज़र सफल बनाने में मदद करेगा।"

इस समझौते में हस्ताक्षर के दौरान ऑस्ट्रेलियाई फेडरेशन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और Employability.life बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर डंकन बेंटली और को-फॉउंडर, उपाध्यक्ष मार्केटा मोजीसोवा भी मौजूद थे। सलाहकार-1, डॉ. ममता रानी अग्रवाल ने इंडस्ट्री 4.0 की आवश्यकताओं के बारे में बताया और कैरियर सांस्कृतिक बुद्धिमत्ता के बारे में विस्तार से बताया।

यह भी पढ़ें: IAS Interview Question- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? UPSC इंटरव्यू के सवाल-जवाब

Tags

Share this story