ऑयल और गैस इंडस्ट्री में योग्य उम्मीदवारों को 1 लाख इंटर्नशिप का ऑफर दे रही है एआईसीटीई

 
ऑयल और गैस इंडस्ट्री में योग्य उम्मीदवारों को 1 लाख इंटर्नशिप का ऑफर दे रही है एआईसीटीई

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने 6 तेल और गैस कंपनियों के संघ, दासॉफ पेट्रोलियम (अबू धाबी), साइटेक्स एनर्जी (दुबई), पेट्रोलियम सॉफ्ट (ब्रिटेन), वेसमार्टी इंफोटेक, एनर्जीवो ऑयल एंड गैस और शे इनोवेटिव सोल्यूशंस के साथ मिलकर यूनिवर्सिटीज और खासतौर से उन छात्रों के लिए अपनी तरह का अनोखा ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है, जो ऑयल और गैस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के विकल्प पर गौर कर रहे हैं.

यह शानदार और असाधारण इंटर्नशिप प्रोग्राम कई मशहूर शख्सियतों की मौजूदगी में लॉन्च किया गया, जिसमें एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे, एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम.पी. पूनिया, सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार, मुख्य समन्वयक अधिकारी श्री चंद्रशेखर बुद्धा, दासॉफशोर के सीईओ श्री भगवान गवई, पेट्रोलियम सॉफ्ट के सीईओ श्री रामेश्वर एम. पासवान, शे इनोवेटिव सोल्यूशंस के सीईओ डॉ. राहुल हिंगोले और एनर्जीवो ऑयल एंड गैस के सीईओ श्री एन. राजेश कुमार शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

इंटर्नशिप प्रोग्राम युवाओं के कौशल और क्षमता को और निखारेगा: प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे

प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे ने कहा, “एआईसीटीआई की ओर से ऑफर किया जा रहा इंटर्नशिप प्रोग्राम देश में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं के कौशल और क्षमता को और निखारेगा तथा उन्हें सशक्त बनाएगा. इससे उन्हें अपने कार्य में पूर्ण रूप से दक्षता हासिल होगी.

ऑयल और गैस इंडस्ट्री में योग्य उम्मीदवारों को 1 लाख इंटर्नशिप का ऑफर दे रही है एआईसीटीई

एआईसीटीई इस कार्यक्रम में साझेदारी से 1,00,000 से अधिक छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री में जॉइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार करेगा.“

ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री जबर्दस्त संभावनाओं वाली इंडस्ट्री है: प्रोफेसर एम.पी. पूनिया

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम.पी. पूनिया ने कहा कि ऑयल एंड गैस इंडस्ट्री जबर्दस्त संभावनाओं वाली इंडस्ट्री है. इस क्षेत्र में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए अवसरों की भरमार है. यह प्रोग्राम ज्ञान प्राप्त करने और इंटर्नशिप प्रोग्राम के अनुभव को शेयर कर छात्रों को इस इंडस्ट्री में रोजगार के अवसरों को हासिल करने के लिए तैयार करेगा.

यह इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों के लिए इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से जुड़ने का काफी शानदार तरीका है: प्रोफेसर राजीव कुमार

एआईसीटीई के सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार ने कहा,”यह इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों के लिए इंडस्ट्री के प्रोफेशनल्स से जुड़ने का काफी शानदार तरीका है. इससे छात्रों को कैरियर बनाने के लिए काफी कुछ सीखने का अवसर मिलता है.“

ऑनलाइन इंटर्नशिप से छात्रों के भविष्य में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने का आधार और आकार तय होगा: बुद्ध चंद्रशेखर

एआईसीटीई के सीईओ बुद्ध चंद्रशेखर ने कहा, “ यह ऑनलाइन इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों को अपना कैरियर बनाने के लिए उचित कौशल, ज्ञान और दक्षता से लैस करने में मदद करेगा, जिससे आखिरकार छात्रों के भविष्य में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने का आधार और आकार तय होगा."

इंटर्नशिप प्रोग्राम इंडस्ट्री की मांग के अनुसार बनाया गया है: भगवान गवई (आईईए अध्यक्ष)

आईईए के अध्यक्ष और दासॉफशोर पेट्र्रोलियम सर्विसेज के सीईओ भगवान गवई ने कहा, “यह इंटर्नशिप प्रोग्राम इंडस्ट्री की मांग के अनुसार बनाया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से मुहैया कराया जा रहा कॉन्टेंट छात्रों को असरदार ढंग से कौशल और दक्ष बनाने में मदद करेगा, जिससे उन्हें प्रतियोगिता परीक्षाओं की प्रतिस्पर्धा से सफलता हासिल करने मदद मिलेगी. इस इंटर्नशिप को करने के बाद छात्र भारत और दुनिया भर के ऑयल एंड गैस सेक्टर में नौकरियां हासिल करने में सक्षम होंगे.“

इंटर्नशिप करेगा अवसर प्रदान: रामेश्वर एम. पासवान

ब्रिटेन की पेट्र्रोलियम सॉफ्ट कंपनी के सीईओ रामेश्वर एम. पासवान ने कहा, “ यह अवसर छात्रों को उचित ज्ञान और कौशल से लैस करके उन्हें सशक्त बनने में मदद करेगा, जिससे उनके प्रोफाइल का इंडस्ट्री की जरूरतों से पूरी तरह तालमेल हो जाए."

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम में भर्ती उम्मीदवारों को इंटर्न एक्सपर्ट के प्लेटफॉर्म पर छह ऑयल और गैस कंपनियों के संघ की ओर से पाठ्य सामग्री की सीरीज दी जाएगी, जिससे उन्हें अपने कौशल, दक्षता और क्षमता को और संवारने तथा निखारने में मदद मिलेगी.

Tags

Share this story