एआईसीटीई-जिगलर एयरोस्पेस ने दिया 200 से ज्यादा मुफ्त इंटर्नशिप के अवसरों का ऑफर

 
एआईसीटीई-जिगलर एयरोस्पेस ने दिया 200 से ज्यादा मुफ्त इंटर्नशिप के अवसरों का ऑफर

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) और जिगलर एयरोस्पेस ने एयरोनॉटिकल इंडस्ट्री पर बेस्ड अपनी तरह की पहली इंटर्नशिप लॉन्च की है, जिसे “एयरोटर्न्स” (“AEROTERNS”) नाम दिया गया है।

इस कार्यक्रम में कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार चांद लगाए। इसमें एआईसीटीआई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्त्रबुद्धे, उपाध्यक्ष प्रोफेसर एम.पी. पूनिया, सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार, मुख्य समन्वयक अधिकारी श्री चंद्रशेखर बुद्धा, जिगलर एयरोस्पेस के सहसंस्थापक और सीईओ श्री नरेश एस. सोलीपुर और जिगलर एयरोस्पेस में असोसिएट कॉरपोरेट रोहन विमल शामिल थे।

प्रोफेसर सहस्त्रबुद्धे ने कहा, “एआईसीटीई की ओर से ऑफर किया जा रहा इंटर्नशिप प्रोग्राम देश में नौकरी के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के कौशल को निखारने और संवारने में उनकी मदद करेगा। इस साझेदारी के माध्यम से हम एयरोनॉटिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाने को उत्सुक उत्साही नौजवानों को इंटर्नशिप का ऑफर दे रहे हैं। हमारा विश्वास है कि यह इंटर्नशिप प्रोग्राम छात्रों के कौशल को निखारेगा और शिक्षण संस्थाओं और उड्डयन उद्योग के बीच बढ़ती दूरी को पाटने का काम करेगा। जहां तक ग्रेजुएट्स को नौकरी देने और एयरोनॉटिकल क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का संबंध है, यह इंटर्नशिप प्रोग्राम एयरोनॉटिकल इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार ग्रेजुएट छात्रों की स्किल्स को संवारेगा। इससे उन्हें इस क्षेत्र में रोजगार के काफी अवसर मिलेंगे।"

WhatsApp Group Join Now
एआईसीटीई-जिगलर एयरोस्पेस ने दिया 200 से ज्यादा मुफ्त इंटर्नशिप के अवसरों का ऑफर

एआईसीटीई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर एमपी पुनिया ने कहा, “इस तरह की पहलों से शिक्षण संस्थाओं के साथ इंडस्ट्रीज को जोड़ना इस समय की सबसे बड़ी मांग है। नई शिक्षा नीति की तर्ज पर अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद छात्रों को अपना कौशल और दक्षता निखारने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान कर रहा है और उन्हें एक विशाल स्टेज पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए तैयार कर रहा है।“

सदस्य सचिव प्रोफेसर राजीव कुमार ने कहा, “इंटर्नशिप के इस तरह के अवसर उन स्टूडेंट्स को अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए बढ़ावा देते है। इस तरह के प्रोग्राम में हिस्सेदारी कर छात्र एविशन इंडस्ट्री में संपूर्ण सुरक्षा की भावना के साथ अपना करियर बना सकते हैं।“

एआईसीटीई के सीईओ श्री बुद्ध चंद्रशेखर ने कहा, “यह वर्चुअल इंटर्नशिप प्रोग्राम इंडस्ट्री में भविष्य में सृजित होने वाली प्रासंगिक नौकरियों के लिए प्रतिभाशाली और अपने कौशल में दक्ष उम्मीदवारों को तैयार करेगा। 2025 तक इस कार्यक्रम का उद्देश्य 35 लाख से ज्यादा सरकारी इंटर्नशिप, 40 लाख एमएसएमई इंटर्नशिप, 10 लाख स्टार्टअप इंटर्नशिप और 15 लाख मल्टी नेशनल कंपनियों, रिसर्च और एनजीओ इंटर्नशिप प्रदान करना है।“ श्री बुद्धा चंद्रशेखर ने खासतौर से एयरोस्पेस के क्षेत्र में इस तरह की साझेदारी की अहमियत पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि एआईसीटीई के प्लेटफॉर्म से छात्र और भी बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं, जिससे वह सीधे तौर पर एयरोनॉटिकल इंडस्ट्री से जुड़ सकेंगे।

जिगलर एयरोस्पेस के सीईओ और संस्थापक श्री नरेश एस. सोलीपुर ने कहा, “एआईसीटीई ओर जिगलर एयरोस्पेस के बीच साझेदारी की यह पहल करने का मुख्य कारण छात्रों को पायलट बनने के सपने को साकार करने के लिए उन्हें कौशल से लैस करना है और भारत में रोजगार के अवसरों के पूरे परिदृश्य मे सुधार करना है। हम एक इंडस्ट्री के रूप में छात्रों को इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के असीमित अवसर उपलब्ध कराना चाहते हैं और ग्रेजुएट्स और एयरोस्पेस कंपनियों के बीच कौशल की कमी से बन चुकी खाई को पाटना चाहते हैं। हमें उम्मीद है कि इस तरह की पहलों से दीर्घकालीन अवधि में भारत उड्डयन के क्षेत्र में प्रमुख हब बन जाएगा और दुनिया भर के एमएआरओ या उड़ान के संचालन में एक नेता और पथप्रदर्शक के रूप में उभरेगा। हम स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप पोर्टल प्रदान करने के लिए एआईसीटीई को धन्यवाद देना चाहते है। इससे देश भर के छात्रों को एक ऐसा प्लेटफॉर्म मिला है, जहां वह अपना इनरोलमेंट करा सकते हैं और इंडस्ट्री से काफी आसानी से और नियमित अंदाज में जुड़ सकते हैं।“

जिगलर एयरोस्पेस में असोसिएट कॉरपोरेट रोहन विमल ने कहा, “इस तरह की पहलों से हम देश में उड्डयन उद्योग के भविष्य को निश्चित रूप से आकार देंगे। अब इस क्षेत्र में ग्रेजुएशन करने वाले छात्रों को रोजगार के अवसरों और नौकरी की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं करनी पड़ेगी। हमारा उद्देश्य छात्रों को यह संदेश देना है कि इस क्षेत्र में अवसर और उम्मीद दोनों मौजूद है।"

ये भी पढ़ें: ऑयल और गैस इंडस्ट्री में योग्य उम्मीदवारों को 1 लाख इंटर्नशिप का ऑफर दे रही है एआईसीटीई

Tags

Share this story