{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Bank Of Baroda Recruitment 2023: ग्रेजुएट लोगों के लिए सुनहरा मौका, बैंक ऑफ बड़ौदा कर रहा 500 पदों पर भर्ती

 

Bank Of Baroda Recruitment 2023: सरकारी नौकरी और खासकर बैंक की नौकरी एक ऐसा ऑप्शन है जिसे ज्यादातर युवा पसंद करते हैं. अगर आपको भी किसी ऐसी ही जॉब की तलाश थी तो बैंक ऑफ बड़ौदा आपके लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां एक्वीजिशन अधिकारी के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता रखते हों और जिन्हें इस क्षेत्र में रुचि हो वो समय रहते इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तारीख (Bank Of Baroda Recruitment 2023)

बीओबी के इन पद पर आवेदन करने के लिए लास्ट डेट 14 मार्च 2023 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑल इंडिया में एक्वीजिशन ऑफिसर की नियुक्ति होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 500 पद भर जाएंगे.किस क्षेत्र में कितने पद हैं इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.

योग्यता

बीओबी के एक्वीजिशन ऑफिसर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसके साथ ही उसके पास पब्लिक बैंक, प्राइवटे बैंक, फॉरेन बैंक, ब्रोकिंग फर्म, सिक्योरिटी फर्म, एसेट मैनेजमेंट कंपनीज में से किसी में काम करने का अनुभव भी होना चाहिए. इन पद के लिए आयु सीमा 21 से 28 साल रखी गई है. अन्य डिटेल नोटिस में चेक कर सकते हैं.

सेलेक्शन और सैलरी

बीओबी के इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन ऑनलाइन टेस्ट और साइकोमेट्रिक टेस्ट के बाद होगा. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलेगी. मेट्रो सिटी में पोस्टिंग होने पर साल के 5 लाख रुपये और नॉन मेट्रो सिटी में पोस्टिंग होने पर साल के 4 लाख रुपये तक हर साल कमाए जा सकते हैं.

आवेदन शुल्क (Bank Of Baroda Recruitment 2023)

इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी, महिला कैंडिडेट्स और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: SBI BANK- अब पैसे निकलवाने के लिए पड़ेगी इस नंबर की जरूरत,जानिए एसबीआई का नया नियम