Best Career after 12th: 12वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर, जानें बेस्ट ऑप्शन

 
Best Career after 12th: 12वीं के बाद इन क्षेत्रों में बना सकते हैं करियर, जानें बेस्ट ऑप्शन

Best Career after 12th: कक्षा 12वीं हमारे जीवन का एक जीवन बदलने वाला कदम है क्योंकि हम शानदार करियर बनाने के करीब एक कदम आगे बढ़ते हैं. लेकिन, 12वीं के बाद करियर कैसे चुनें? समकालीन दुनिया में, छात्रों के लिए अवसरों और पाठ्यक्रमों की एक श्रृंखला उपलब्ध है. और सही विकल्प चुनने के लिए, उन्हें या तो आत्म-निरीक्षण करने की ज़रूरत है या उन्हें एक उपयुक्त करियर के लिए तैयार करने के लिए विशेषज्ञों से परामर्श करने की आवश्यकता है. आज इस इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 12वीं के बाद करियार चुनने के लिए आपके पास क्या बेस्ट ऑप्शन्स हैं..!

Best Career after 12th are as follows: –

Indian Army

ये एक ऐसा ऑप्शन है जहां कम पढ़ाई के बाद भी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है, जहां रुतबा भी है, पैसा भी है और पढ़ाई पूरी न होने से कोई समस्या भी नहीं. इस फील्ड में किसी भी स्ट्रीम से बारहवीं पास करने वाले कैंडिडेट्स एंट्री कर सकते हैं. सेलेक्ट होने पर वे कई पद पर काम कर सकते हैं जैसे सोल्जर क्लर्क, जनरल ड्यूटी, टेक्निकल आदि.

WhatsApp Group Join Now

Data Entry Operator

अगर आपको कंप्यूटर पर घंटों काम करने में कोई तकलीफ नहीं है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं. डेटा एंट्री ऑपरेटर के काम के लिए ज्यादा पढ़ाई की जरूरत नहीं है और इसे भी किसी भी स्ट्रीम का स्टूडेंट ज्वॉइन कर सकता है. हालांकि कॉमर्स वालों को इसमें महत्व दिया जाता है. इसके बाद आप एकाउंट्स, क्लर्क, ऑफिस एडमिनिस्ट्रेटर जैसे कई पद पर काम कर सकते हैं.

Personal Stylist

एक व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट व्यक्तियों को नए फैशन रुझानों, कपड़ों की शैलियों, व्यक्तिगत शैलियों, रंगों और मेकअप पर सलाह देता है. एक व्यक्तिगत स्टाइलिस्ट को एक अलमारी स्टाइलिस्ट के साथ भ्रमित नहीं होना चाहिए, जो प्रकाशित संपादकीय सुविधाओं, प्रिंट या टेलीविजन विज्ञापन अभियानों, संगीत वीडियो, संगीत कार्यक्रम के प्रदर्शन और मशहूर हस्तियों और मॉडलों द्वारा किए गए सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए कपड़ों का चयन करता है. इसके लिए आपको फैशन जगत की जानकारी रखनी होगी.

Wildlife Photography

अगर आपको कैमरा से खेलना पसंद और कैमरा में आपका रुची है. या फिर ऑफिस के काम न करके फील्ड वर्क में माहिर है तो आपके लिए यह कोर्स काफी अच्छा है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी का मकसद जंगल से नियाभर के लोगों के समक्ष दिखाना होता है. यह फील्ड की नौकरी है और लोगों को जंगलों इत्यादि स्थानों पर घुमना पड़ता है जाहं जंगली जानवर दीखते हैं. इसके लिए कक्षा 12वीं के बाद आप बीएइन फोटोग्राफी या फिर इसके लिए आप डिप्लोमा के कोर्स भी कर सकते हैं.

Indian Railway

इंडियन रेलवे में भी ऐसी बहुत सी नौकरियां निकलती हैं जिनके लिए योग्यता केवल 12वीं पास होती है. आप समय-समय पर निकलने वाली इन वैकेंसी पर नजर रखें और आवेदन करें. रेलवे में बड़ी संख्या में लोग आवेदन करते हैं लेकिन यहां की नौकरी की बात ही कुछ और होती है. एक बार जॉब मिल जाने पर आगे समस्या नहीं आती. 

यह भी पढ़ें: Work From Home Jobs- घर बैठें कमाए ₹15000 से लेकर ₹25000, ऐसे करें फटाफट अप्लाई

Tags

Share this story