Bihar Board Results: बिहार बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा दे चुके छात्रों को बस अब अपने रिजल्ट का इंतजार है. पिछले कुछ वर्षों के ट्रेंड पर गौर किया जाए तो 12 वीं का रिजल्ट परीक्षा के 1 महीने बाद जारी कर दिया जाता है. ऐसे में 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित हुई बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द आने की सम्भावना है. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड शायद इसी महीने कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा, 2021 का रिजल्ट जारी कर सकता है.
ख़बरों के मुताबिक, सभी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चूका है और बस अब अभ्यर्थियों के रिजल्ट आने की देरी है. 19 मार्च को मूल्यांकन पूरा हुआ है और बोर्ड किसी भी वक्त छात्रों के रिजल्ट की घोषणा कर सकता है.
बिहार बोर्ड के लिए यह बड़ी बात है क्यूंकि कोरोना महामारी के दौर में जहाँ अधिकतर राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं शुरू नहीं हुई है वहां बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने सफलतापूर्वक 12 वीं की परीक्षा आयोजित किया. और कुछ ही दिनों में परीक्षाओं के नतीजे भी उपलब्ध हो जाएँगे.
होली के चलते रिजल्ट में हो सकती है देरी
हालाँकि दूसरी तरफ खबरे यह भी है कि आगामी होली त्योहार के कारण 12वीं के रिजल्ट आने में विलम्ब हो सकता है. शायद इसे अप्रैल में किसी दिन जारी किया जा सकता है. वही अन्य रिपोर्ट्स की मानें तो बिहार बोर्ड की तरफ से 29 मार्च से पहले ही बारहवीं कक्षा का रिजल्ट आ जाना चाहिए.
बता दें कि इस साल 12 वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 13.5 लाख छात्रों ने आवेदन किया था. जिसमें से 7.03 लाख छात्रों और 6.46 लाख छात्राओं ने बोर्ड परीक्षाएं दी थी. वही परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, अभ्यर्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही उन्हें व्यक्तिगत विषयों में भी पास करने की जरुरत होती है.
बिहार बोर्ड कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद ऐसे कर पाएँगे रिजल्ट डाउनलोड
- सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट, biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएँगे.
- उसके बाद होमपेज खुलते ही वहां inter results, 2021 का लिंक मिलेगा.
- जिसपर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना रोल नंबर , रजिस्ट्रेशन नंबर या पूछे गए अन्य विवरण को दर्ज करना होगा.
- जानकारी भरने के लिए अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.
- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर पाएँगे.